अगर आप पश्चिम बंगाल में सुंदरबन घूमने का सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है. सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है और यहां रॉयल बंगाल टाइगर भी रहते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल मन को सुकून देते हैं. आज हम आपको सुंदरबन की ट्रिप की पूरी प्लान बताएंगे, जिससे आपकी ट्रिप यादगार बन सके. 








सुंदरबन क्यों जाएं?
सुंदरबन पश्चिम बंगाल की एक खूबसूरत और नेचुरल जगह है. यह दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा और मैंग्रोव जंगल है. यहां रॉयल बंगाल टाइगर, खारे पानी के मगरमच्छ और कई तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं. अगर आप नेचर से प्यार करते हैं और एडवेंचर पसंद करते हैं, तो सुंदरबन जरूर जाएं. 













कब जाएं?
सुंदरबन जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच होता है. इस दौरान मौसम ठंडा और सुहावना रहता है, जिससे सफर का मजा बढ़ जाता है. यह समय घूमने और वन्यजीव देखने के लिए एकदम सही होता है. 

कैसे पहुंचे?
कोलकाता से सुंदरबन लगभग 100 किलोमीटर दूर है. आप ट्रेन, बस या टैक्सी से कोलकाता से गोसाबा या सजनखेड़ा जा सकते हैं. वहां से बोट सफारी के जरिए सुंदरबन जा सकते हैं. कोलकाता से गोसाबा और काकद्वीप के लिए कई ट्रेनें चलती हैं. वहां से बोट लेकर सुंदरबन पहुंचा जा सकता है. कोलकाता से सुंदरबन के लिए बस और टैक्सी भी मिलती हैं. 


कहां रुकें?
सुंदरबन में कई रिसॉर्ट और होटल हैं जहा आप ठहर सकते हैं. नदी किनारे बने रिसॉर्ट्स से सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं.  पहले से बुकिंग करवाना अच्छा रहेगा. 


क्या-क्या करें?



  • बोट सफारी: सुंदरबन का सबसे बड़ा आकर्षण बोट सफारी है. बोट में बैठकर आप जंगल का सफर कर सकते हैं और रॉयल बंगाल टाइगर, मगरमच्छ और पक्षियों को देख सकते हैं.

  • नेचर वॉक: सुंदरबन में नेचर वॉक का आनंद लें. यहां की हरियाली और शांत वातावरण मन को सुकून देता है.

  • वॉच टावर: सुंदरबन में कई वॉच टावर हैं जहां से जंगल का नजारा देख सकते हैं. सजनखेड़ा और दोबांकी वॉच टावर प्रमुख हैं.

  • स्थानीय संस्कृति: सुंदरबन के गांवों में जाकर स्थानीय संस्कृति और लाइफस्टाइल को देख सकते हैं. 


क्या सावधानियां रखें?



  • सुरक्षा: सुंदरबन एक जंगल है, इसलिए गाइड की सलाह मानें और अकेले न घूमें.

  • मौसम: मौसम के अनुसार कपड़े और सामान साथ रखें. बारिश के समय यहां सफर कठिन हो सकता है.

  • चश्मा और सनस्क्रीन: बोट सफारी के दौरान सनग्लास और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. 


यह भी पढ़ें:
बाली जाने के लिए लखनऊ वालों हो जाओ तैयार, IRCTC लाया पैकेज शानदार