होली आने वाली है. लोग इस त्यौहार को मनाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. होली 25 मार्च 2024 को है और त्योहार की तैयारियाँ लगभग हर जगह शुरू हो गई हैं. होली पर घर की सफाई, सजावट की जाती है साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाए जाते हैं. इस दौरान होली मिलन भी होता है, जिसमें लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं. इस मौके पर सभी विशेष रूप से बच्चे, नए और सुंदर कपड़े पहनते हैं.


इस दिन को और खास बनाने के लिए लोगों को होली के लिए बहुत सारी चीजें चाहिए होती हैं, जिनकी खरीदारी कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाती है. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो होली शॉपिंग आपकी जेब पर ज्यादा दबाव न डाले, आप सस्ती चीजों को घर ले जा सकते हैं. अगर आप होली के लिए घर की सजावट, नए कपड़े आदि खरीदना चाहते हैं, तो आप कुछ सस्ते बाजार जा सकते हैं. 


सरोजिनी नगर मार्केट 


सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मार्केट में से एक है. सरोजिनी नगर मार्केट में कपड़े बहुत सस्ते रुपये में मिलते हैं. इसके अलावा यहां घर की सजावट के आइटम, सोफा कवर, चादरें, जूते आदि भी कम कीमतों में बिकते हैं, जो थोड़े पैसे में खरीदे जा सकते हैं.


पहाड़गंज मार्केट 


बहुत सारा सामान खरीदने के लिए आप दिल्ली के पहाड़गंज मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको अनूठे और सस्ते आइटम आसानी से मिलेंगे. पहाड़गंज मार्केट दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है. जो रोज खुला रहता है. 


चांदनी चौक


एक अद्भुत और सस्ता बाजार चांदनी चौक है. आप चांदनी चौक जा सकते हैं ताकि आप होली के लिए बेस्ट कपड़ा, सूट, लहंगे, लड़कों के लिए कुर्ता पजामा और गहने, जूते आदि खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां से आप सस्ते में सजावटी आइटम और घरेलू आइटम भी खरीद सकते हैं.


दिल्ली हाट 


राजधानी में एक प्रसिद्ध साप्ताहिक गाँव का बाजार नामक दिल्ली हाट है, जहाँ आप होली की शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. दिल्ली हाट में घर की सजावट के लिए काफी आइटम है. बजट में आइटम खरीदने के लिए आप दिल्ली हाट जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Holi 2024 : कहीं नहीं बन पा रहा जाने का प्लान? दिल्ली की इन जगहों पर मनाएं शानदार होली