स्कूबा डाइविंग के लिए कौन-कौन सी जगह है बेस्ट, दोस्तों के साथ आप भी बना लीजिए प्लान
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में गुजरात के पंचकुई बीच में स्कूबा डाइविंग का आनंद लिए हैं. आइए जानते हैं आप और कहां-कहां बेस्ट स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में गुजरात पहुंचे थे. वहां उन्होंने हजारों करोड़ रुपये के एक परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात के पंचकुई बीच में स्कूबा डाइविंग का आनंद लिया. आइए जानते हैं भारत में और कहां-कहां बेस्ट स्कूबा डाइविंग होती है जहां आप इसका आनंद ले सकते हैं.
लक्षद्वीप स्कूबा डाइविंग
लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग बहुत ही रोमांचक है. स्कूबा डाइविंग के समय आप नीले समुद्र के नीचे कछुए, रंगीन मछलियां और अन्य समुद्री प्राणियों को देख सकते हैं. यहां प्रिंसेस रॉयल, लॉस्ट पैराडाइस, डॉल्फिन रीफ जैसे कई स्कूबा प्लेस है. यहां पर्यटकों की संख्या मई से अक्टूबर तक बहुत ज्यादा रहती है. लेकिन आप चाहें तो अप्रैल में भी यहां जा सकते हैं. आप यहां बजट में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं.
मुरुडेश्वर स्कूबा डाइविंग
नेत्रानी द्वीप जिसे कबूतर द्वीप कहा जाता है. कर्नाटक के मुरुडेश्वर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यह हृदय के आकार का द्वीप एक पॉपुलर स्कूबा स्पॉट है, जिसमें मछलियों और अन्य समुद्री जीवों से भरपूर है. यदि आप काले शार्क या व्हेल जैसी मछलियां देखना चाहते हैं तो ये बेस्ट प्लेस है. नेत्रानी एडवेंचर्स एक पंजीकृत स्कूबा प्लेस है, जहां आप बजट के अनुसार ये कर सकते हैं.
सिंधुदुर्ग स्कूबा डाइविंग
तारकली, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग किले के पास है. स्कूबा डाइविंग के लिए एक बेस्ट स्थान है। स्कूबा डाइविंग के लिए लोगों को स्पीड बोट से डैंडी बीच से डाइविंग स्पॉट ले जाया जाता है. यदि आप पहली बार स्कूबा डाइविंग कर रहे हैं, तो आपके साथ एक प्रशिक्षक होगा जो समय-समय पर आपका मार्गदर्शन करेगा.
केरल स्कूबा डाइविंग
केरल भारत का एक सुंदर राज्य है. यहां बोट हाउस और स्कूबा डाइविंग का आप आनंद ले सकते हैं. तीन बीचों से जुड़ा हुआ यह शैली बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पहुंचने के लिए एक बहुत ही रोमांचक तरीका अपनाया जाता है. स्कूबा पॉइंट तक पहुंचने के लिए अंडरवॉटर स्कूटर्स का उपयोग किया जाता है, जो कि कोवलम बीच ले जाता है. इसके अलावा, यह स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे अद्वितीय स्थान है.
अंडमान स्कूबा डाइविंग
अंडमान में कई द्वीप हैं, लेकिन यदि आप स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं तो सिंक के द्वीपों जाना न भूलें. यहां दुनिया के सबसे साफ पानी को देखकर आप इस स्थान की सुंदरता में खो जाएंगे. इसे स्कूबा डाइविंग के लिए बेस्ट स्थानों में से एक माना जाता है. यहां विभिन्न प्रकार के समुद्री प्राणियों का घर है जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : ओडिशा में ये हैं घूमने की परफेक्ट जगहें, जल्द बनाएं प्लान नहीं होगा ज्यादा पैसा खर्च