Foreign trip : विदेश घूमने का है मन? कुछ ही रुपये में करें इन खूबसूरत देशों की यात्रा
Cheap Foreign Trips: अगर आप सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो कुछ खास जगहों पर यात्रा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन खूबूसूरत और सस्ते विदेश यात्रा के बारे में-
International Trips : विदेश यात्रा के नाम से ही हम कल्पान कर लेते हैं कि यह काफी महंगी पड़ जाएगी. इसलिए विदेश जाना सब के बस की नहीं है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद गलत साबित हो सकते हैं. अमेरिका और यूरोप के अलावा ऐसे कई देश हैं, जहां पर काफी सस्ते में विदेश यात्रा कर सकते हैं. यहां आपको लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ हजार में भी आप यहां की यात्रा कर सकते हैं. आज हम इस लेख में कुछ ऐसे सस्ते देश के बारे में जिक्र करेंगे, जहां पर आप काफी कम बजट में विदेश यात्रा कर सकते हैं.
वियतनाम
वियतनाम साउथ एशिया का काफी खूबसूरत देश है. यह दुनियाभर के लोग घूमने आते हैं. यहां की खूबसूरती और कल्चर देखने लायक है. सबसे आश्यचर्य की बात यह है कि भारत का 1 रुपया यहां के 294.21 डोंग के बराबर है. यानि अगर आपके पास 100 रुपये हैं, जो वहां के 29,421 डोंग के बराबर आपके पास हैं. इतनी करंसी में आप यहां के कई खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया एशिया महाद्वीप के काफी खूबसूरत हिस्सों में से एक है. यह कई हिंदू और बौद्ध धर्म के मंदिर हैं. इस देश की करंसी को इंडोनेशियाई रुपिया के नाम से जाना जाता है. भारत का 1 रुपया यहां के 188.11 रुपिया के बराबर होता है. ऐसे में आप यहां कुछ ही हजार में अच्छी खासी यात्रा कर सकते हैं.
लाओस
घूमने के लिए लाओस काफी खूबसूरत देशों में से एक है. यहां की करंसी को कीप के नाम से जाना जाता है. भारत का 1 रुपया 188 कीप के बराबर होता है. यानि आप यहां भी सैर भी कुछ ही रुपये में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बारिश में चावल के पानी से आएगा चेहरे पर ग्लो, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
भूल जाइए दुपट्टा डालने का पुराना स्टाइल, नए तरीके से दुपट्टा डालकर लहंगे को दें नया लुक