Gujrat Travelling : गुजरात हमारे देश का काफी खूबसूरत राज्य है. अगर आप इस राज्य में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ ऐतिहासिक जगहों पर जरूर विजिट करें. भुज भारत का एक ऐसा ऐतिहासिक जगह है जहां के मंदिर और ऐतिहासिक इमारतें हैं. ऐसे में अगर आप गुजरात जाएं तो भुज जरूर विजिट करें. आइए जानते हैं भुज के कुछ खास जगहों के बारे में-


गुजरात के इन शानदार जगहों की करें सैर


भुजिया हिल हाइकिंग


भुजिया हिल हाइकिंग भुज की ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों तरीके से काफी अहम स्थान माना जाता है. अगर आप यहां विजिट करते हैं तो यह आपको हमेशा यादगार रहने वाला है. भुजिया हिल के ऊपर बने महल से आप पूरे शहर को साफ-साफ देख सकते हैं. हालांकि, भुजिया हिल की चढ़ाई थोड़ी मुश्किल है लेकिन आपके लिए यह ट्रैकिंग का शानदार अनुभव हो सकता है. 


वंदे मातरम् मेमोरियल है खास


भुज शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वंदे मातरम् मेमोरियल गुजरात के खूबसूरत जगहों में से एक है. यह स्मारक करीब 12 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर 1857 से लेकर 1947 तक की क्रांति के दौरान जो कुछ हुआ उसकी यादगार चीजें आपको देखने को मिल सकती हैं. इस परिसर के पार्क में भारत माता की काफी खूबसूरत मूर्ति लगाई गई है, जिसे देखकर आप काफी आकर्षक हो सकता है.  


श्री स्वामीनारायण मंदिर करें विजिट


भुज में घूमने के लिए श्री स्वामीनारायण मंदिर आपके लिए शानदार जगह हो सकती है. इस मंदिर का निर्माण सन् 1822 में हुआ था, लेकिन साल 2001 के भूकंप की वजह इसका अधिकतर हिस्सा नष्ट हो गया. इस हादसे के बाद मंदिर के सभी देवताओं की मूर्तियों को उठाकर नए स्थान पर स्थानांतरिक किया गया और फिर से इस मंदिर का निर्माण किया गया. यह मंदिर पूरी तरह से सफेद रंग का है, जो आपको काफी आकर्षक लग सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


Common Habits: मेंटली स्ट्रॉन्ग लोगों की होती है अलग पहचान, इन विशेषताओं के कारण भीड़ में दिखते हैं बिलकुल अलग


मेथीदाना है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इस्तेमाल करने की विधि