Delhi Travel Tips: देश की राजधानी जाएं तो जरूर घूमें ये 5 मेजर टूरिस्ट अट्रैक्शन, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा
Delhi Visit: दिल्ली जाएं तो इन पांच जगहों पर विजिट जरूर करें. वैसे तो दिल्ली में घूमने के लिए इतना कुछ है कि कोई भी कंफ्यूज हो जाए लेकिन ये पांच प्लेसेस यहां का मेजर टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं.
Do visit these places in delhi: देश की राजधानी दिल्ली घूमने का प्लान बनता है तो कुछ जगहों पर जरूर जाएं. ये यहां की खास प्लेसेस हैं जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. ऐसे तो नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली मिलाकर यहां पर घूमने की बहुतेरी जगह हैं लेकिन इन पांच टूरिस्ट प्लेसेस पर लोग जाना पसंद करते हैं. जानते हैं कौन सी हैं ये टूरिस्ट प्लेस और क्या है इनकी खासियत.
अक्षरधाम मंदिर –
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली में देखी जाने वाली खूबसूरत जगहों में से एक है. ये मंदिर साल 2005 में बना है यानी ये ज्यादा पुराना नहीं हैं. ये दिल्ली का ऑल टाइम फेवरेट स्पॉट है. यहां का आर्किटेक्चर और मंदिर का कंस्ट्रक्शन देखने लायक है लेकिन यहां फोटो लेना एलाऊ नहीं है. यहां शाम को होने वाला थ्री डी लाइट शो जरूर देखें. बच्चे साथ में हों तो वॉटर शो देखें, जिसे बच्चे बहुत इंज्वॉय करते हैं.
बंगला साहिब गुरुद्वारा –
बंगला साहिब गुरुद्वारा दिल्ली शहर का बहुत ही सुंदर गुरुद्वारा है. ये कल्चर, काइंडनेस और उदारता का प्रतीक है जहां कि जितनी तारीफ की जाए कम है. यहां रोज हजारों की संख्या में लोगों को लंगर खिलाया जाता है. आप भी इसका आनंद ले सकते हैं. यहां जाएं तो किचन जरूर देखें और चाहें तो सेवा भी दें.
चांदनी चौक का स्ट्रीट फूड –
सिटी की ऑथेंटिक लोकल क्यूजीन का मजा लेना है तो चांदनी चौक से अच्छी जगह कोई दूसरी नहीं हो सकती. यहां के फूड स्टॉल सालों पुराने हैं और भारत का कल्चर और फ्लेवर रिप्रेजेंट करते हैं. यहां जाएं तो पराठे वाली गली जाना न भूलें. साथ ही यहां की जलेबी, छोले भटूरे और दूसरी मिठाइयां जरूर ट्राय करें.
लोधी गार्डन –
अगर दिल्ली में बसे कांक्रीट के जंगलों से जी ऊब गया है तो लोधी गार्डन जा सकते हैं. यहां आपको प्रकृति से करीबी और फ्रेश एयर दोनों मिलेंगी. यह शहर के बीचों बीच बसा बहुत बड़ा और खूबसूरत पार्क है. यहां के फाउंटेन केवल देखने में ही मोहक नहीं हैं बल्कि आपके मन को भी शांत करते हैं.
खान मार्केट –
दिल्ली में शॉपिंग करनी है तो लोधी गार्डन से कुछ ही दूर पर खान मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको हर तरह की ज्युलरी, सोवेनियर, कपड़े सब मिलेंगे. यहां अच्छे बुक स्टोर और रेस्टोरेंट्स भी हैं. यहां का कैरेट केक काफी फेमस हैं. जाएं तो इसे जरूर खाएं. यहां का टुअर बहुत लंबा नहीं तो बहुत छोटा भी प्लान न करें ताकि हर जगह का मजा भी न ले पाएं.
यह भी पढ़ें: एक दिन में घूमें देश की राजधानी दिल्ली