गोवा क्यों है परफेक्ट डेस्टिनेशन प्लेस? कितना आता होगा यहां खर्च?
अगर आप भी गोवा में शादी करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे प्लान कर सकते हैं और आपको कितना खर्च आएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने दक्षिण गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया है. उनकी शादी का स्थान साउथ गोवा का होटल ITC ग्रैंड है. अगर आप भी गोवा में शादी करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे प्लान कर सकते हैं और आपको कितना खर्च आएगा.
अगर आप गोवा में शादी का प्लान बनाते हैं, तो यहाँ आप सजावट पर कई पैसे बचा सकते हैं. गोवा पहले से ही एक खूबसूरत जगह है, जिसमें आपको अधिक अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता नहीं है. कुछ फूल ही सजाने के लिए पर्याप्त हैं. गोवा एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. शाम होते ही समुद्र तट पर लाइव संगीत और नृत्य शुरू होता है, तो आप अपनी शादी के मेहमानों के मनोरंजन के लिए इस तरह की व्यवस्था कर सकते हैं और वह भी बहुत कम खर्च में. इसके अलावा कई रिजॉर्ट्स एडवेंचर पैकेज भी हैं. इन गतिविधियों को ग्रूप में करना बहुत सस्ता है.
खाने का खर्च
अगर सभी विवाह सांस्कृतिक रीतिरिवाजों के साथ पूरा करना है तो कम से कम तीन दिन लगेंगे. इसके साथ ही अगर तीनों टाइम भोजन की बात की जाएं तो प्रति व्यक्ति लागत कम से कम 12,000 रुपये से 25,000 रुपये तक हो सकती है. इस प्रकार अगर 50 लोगों को आमंत्रित किया गया है तो खर्च 6 से 15 लाख रुपये तक जा सकता है. इससे उनका भोजन और रुकने का इंतजाम हो जाएगा और यह तीन दिनों की लागत है. यह किस होटल को आप लेते हैं उसके अनुसार होगी. आप अपने बजट के अनुसार होटल ले सकते हैं.
वेन्यू और बारात
रहने और भोजन के बाद शादी का वेन्यू आयोजित करने की सबसे बड़ी समस्या होती है. यदि एक कार्यक्रम को आयोजित करना हो तो लागत 30 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक हो सकती है. वो जगह के ऊपर निर्भर करता है. अगर बारात के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी कीमत 15,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक जा सकती है. हाथी आदि के बारे में मत सोचिए वे और भी महंगे हो जाएंगे. बाकी विंटेज कारें आदि कुछ घंटों के लिए किराए पर ली जा सकती हैं. बैंड आदि भी वहां सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें : गोवा के ये बीचेस नहीं हैं जन्नत से कम, जल्द ही बनाएं पार्टनर संग यहां जाने का प्लान