Winter Travel:यात्रा करना भला किसे पसंद नहीं होता. यात्रा तब और खास हो जाती है जब आप किसी नई जगह या नए शहर जा रहे होते हैं. घूमने के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं. महज कुछ दिनों बाद क्रिसमस और नया साल मनाया जाएगा. नए साल के मौके पर हजारों लोग घूमने निकलते हैं. सर्दियों में ट्रिप पर निकलना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सामान पैक करते वक्त आप अपने पसंदीदा जैकेट, कोट, जूते आदि सभी रखना चाहते हैं. जब आप सभी मनपसंद चीजें बैग में रखने की कोशिश करते हैं तो सामान ज्यादा होने लगता है और फिर ये ट्रेवल में परेशान कर सकता है. वहीं, अगर आप किसी ठंडी जगह यात्रा पर निकल रहे हैं तो ये फिर और कठिन हो जाता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे अपने सामान को स्मार्ट तरीके से पैक कर सकते हैं. विशेषकर अगर आप विदेश यात्रा पर निकल रहे हैं ये कुछ टिप्स आपके बड़े काम आएंगे. 


समय-समय पर सोशल मीडिया पर दिलचस्प लाइफ हैक्स और टिप्स साझा करने वाली अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो में बताया कि स्मार्ट तरीके से यात्रा के लिए कैसे पैकिंग कर सकते हैं.






 


इन बातों का रखें ध्यान


-रोशनी चोपड़ा ने बताया कि जब आप किसी ट्रिप पर बाहर या विदेश निकल रहें हैं, विशेषकर सर्दियों में, तो वहां का तापमान पहले इंटरनेट के माध्यम से चेक कर लें कि आने वाले 1 हफ्ते या कुछ दिन तापमान कैसे रहने वाला है. इसी हिसाब से आप अपनी पैकिंग करें. मौसम का अनुमान होने से आप सामान शॉर्टलिस्ट कर पाएंगे और अच्छे से पैकिंग हो पाएगी. 


-अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां ठंड है तो कोशिश करें कि आप 1 से 2 जैकेट और अंदर से शरीर को गर्म रखने के लिए पतली लेयर वाले कपड़े रख लें जैसे पतली बनियान, स्वेटशर्ट आदि.


-पतला सामान जैसे स्कार्फ, टोपी, दस्ताने आदि चीजों को एक जगह रखें और इसका रोल बनाकर बैग में अच्छे से फिट कर दें. इससे ये बैग में कम जगह लेंगे  और आप अन्य चीजें रख पाएंगे. अगर आप बूट कैरी कर रहे हैं तो कुछ सामान बूट के अंदर भी रख सकते हैं. ये भी स्मार्ट पैकिंग का एक तरीका है.


-मोबाइल, लैपटॉप आदि के लिए एक मल्टी एडेप्टर के साथ यात्रा करें जो आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम के काम आ जाएगा. 


-विदेश यात्रा पर अगर आप इस मौसम में जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जो कोट आपके लगेज में सबसे ज्यादा भारी है, उसे कोशिश करें कि आप पहनकर निकले जिससे एयरपोर्ट पर आपको वजन संबंधी परेशानी लगेज में नहीं आएगी और आपका पैसा बचेगा. 


स्मार्ट पैकिंग का तरीका हर व्यक्ति के हिसाब से अलग हो सकता है. बस आपको यात्रा पर जाने से पहले थोड़ा अतरिक्त दिमाग लगाने की जरूरत है जिससे आप बैग में सभी जरूरत का सामान अच्छे से पैक कर सकते हैं और यात्रा का मजा भरपूर ले सकते हैं.4


यह भी पढ़ें:


Sleep Ruining Habits: टाइमपास के चक्कर में नींद खराब करती हैं ये आदतें, समय रहते नहीं सुधरे तो हो सकती हैं कई परेशानियां