Best Winter Destinations: सर्दी के मौसम में फैमिली के साथ कहीं गर्म टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ जगहें बेस्ट हो सकती हैं. जब कड़ाके की ठंड पड़ती है, तब यहां का मौसम खुशनुमा बना रहता है. इन जगहों का मौसम गर्म रहता है. ऐसे पर्यटक स्थल जाकर आप छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी जगहें हैं..

 

कच्छ, गुजरात

घूमने के मामले में गुजरात में कई बेहद शानदार जगहें मौजूद हैं. सर्दी की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ गुजरात घूमने जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर नवंबर से दिसंबर की बीच में जाने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात के कच्छ में घूमने जरूर जाएं. यहां हर साल मनाया जाने वाला रण उत्सव देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.  यहां पर ऊंट की सवारी करने के साथ-साथ लजीज व्यंजनों भी आनंद लिया जा सकता है.

 

कुर्ग, कर्नाटक

कर्नाटक में मौजूद खूबसूरत कुर्ग में नेचर के अद्भुत नजारे देखने को मिल जाते हैं. इस जगह को भारत के स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है. सर्दी के मौसम में कुर्ग के नजारे दोगुनी ऊर्जा भर देते हैं. भयंकर ठंड के दिनों में भी यहां का तापमान सामान्य दिनों की तरह ही रहता है. यहां की हरी-भरी वादियां, चाय के बागान देखने एक बार जरूर जाना चाहिए.

 

जैसलमेर, राजस्थान

राजस्थान में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है. यहां के हर शहर में ऐतिहासिक जुड़ाव अपने-आप ही दिख जाता है. साथ ही, सर्दी के दिनों में भी यहां का मौसम आम दिनों की तरह ही रहता है. राजस्थान के जैसलमेर को गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां मौजूद फेमल झीलें, किले, हवेली आपको रोमांच से भर देंगी.

 

गोवा

घूमने के लिए युवाओं की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है गोवा. यहां का मौसम हमेशा एक सा ही रहता है. भयंकर ठंड में भी आपको स्वेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां के बीच पर समुद्र के किनारे आती लहरों का आनंद अलग ही होता है.

 

ये भी पढ़ें