World Dangerous Tourist Destinations: दुनिया में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगहें हैं, जिनके दीदार के लिए लोग इस ग्रह के कोने-कोने से खीचें चले आते हैं. इसमें खूबसूरत द्वीपों से लेकर पहाड़ की चोटियां तक शामिल हैं. दुनियाभर से लोग इन जगहों पर घूमने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि, भले ही कुछ जगहें बेहद खूबसूरत हों, लेकिन वे बेहद खतरनाक भी हो सकती हैं. ये खतरा किसी भी तरह का हो सकता है, फिर वो चाहे प्राकृतिक खतरा हो या फिर अपराध का.


आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वैसे तो घूमने के लिहाज से बेहद अच्छी हैं. लेकिन यहां जाने से पहले आपको कुछ ज्यादा ही एहतियात बरतने की जरूर पड़ेगी.  


डेथ वैली: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित डेथ वैली दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. यहां पर तापमान 55 डिग्री के पार चला जाता है. लोगों के लिए सिर्फ गर्मी ही एक वजह नहीं है, बल्कि यहां पर कार एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है. आमतौर पर इसकी वजह ये है कि लोग सड़क के बजाय कच्चे रास्तों पर निकल जाते हैं, जो उनके लिए कई बार खतरनाक साबित हो जाता है. 


डानाकिल रेगिस्तान: अफ्रीकी देश इथियोपिया में मौजूद डानाकिल रेगिस्तान अपनी गर्मी की वजह से बदनाम है. ये रेगिस्तान इथियोपिया और इरिट्रिया की सीमाओं पर फैला हुआ है. भले ही यहां पर डेथ वैली जितनी गर्मी नहीं पड़ती है, लेकिन 50 डिग्री तक तापमान जाना आम बात है. यहां गर्मी की मुख्य वजह भूतापीय गतिविधियां, जिनकी वजह से एसिड और जहरीली गैसों की झीलें भी यहां मौजूद हैं. 


माउंट एवरेस्ट: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है. पहाड़ों की चोटियों को फतह करने के इरादे से हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. हर साल लगभग 1,200 निडर पर्वतारोही पहाड़ चढ़ने के लिए निकलते हैं. लेकिन सिर्फ आधे ही अपने मकसद में कामयाब हो पाते हैं. कई लोगों की मौत तो रास्ते में ही हो जाती है. यहां पर हाइपोक्सिया का खतरा होता है, यानी कि ऊंचाई बढ़ने के साथ ऑक्सीजन कम होती जाती है.


मोहर की खड़ी चट्टानें: आयरलैंड में स्थित मोहर की खड़ी चट्टानें दूर से तो बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. इसकी वजह है कि यहां से आप अटलांटिक महासागर की लहरों को तटों से टकराते हुए देख सकते हैं. लेकिन इन चट्टानों से जितना ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है, उतना ही ज्यादा खतरा इससे गिरने का भी होता है. कई लोग खूबसूरत नजारे के लिए चट्टानों के बेहद किनारे पहुंच जाते हैं और फिर गिर कर मर जाते हैं. 


माउंट वाशिंगटन: अमेरिका के न्यू हैंपशायर में स्थित माउंट वाशिंगटन बेहद खूबसूरत पहाड़ है. इस पहाड़ में स्की रिसॉर्ट हैं, जबकि यह हाइकर्स और पर्वतारोहियों को भी आकर्षित करता है. लेकिन इस जगह की सबसे खतरनाक बात ये है कि यहां पर तापमान -40 डिग्री तक चला जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यहां पर हवा की रफ्तार भी 300 किलोमीटर प्रति घंटा को पार कर देती है. अधिकतर लोग यहां पर हाइपोथर्मिया का शिकार हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Cool Nightlife: इन 10 शहरों की 'बिंदास नाइटलाइफ' का अभी लें मजा..क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा