World Tour Tips: वर्ल्ड टूर पर जाना हर किसी के लिए एक एक्साइटिंग एक्सपीरियंस होता है. भले ही भारत घूमने की तुलना में वहां ज्यादा पैसे लगें, लेकिन विदेश घूमने का अपना अलग ही मजा है. हर कोई चाहता है कि उसका वर्ल्ड टूर सबसे यादगार अनुभव हो, जिसे जब भी याद किया जाए हमेशा चेहरे पर सिर्फ मुस्कान ही आए. अगर आप भी विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रिप के दौरान एक्साइटिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं तो यह जरूरी है कि ट्रिप से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए. क्योंकि इसी आधार पर आपका एक्सपीरियंस अच्छा या बुरा हो सकता है. आइए जानते हैं कि विदेश यात्रा से पहले आपको किन-किन बातों पर फोकस करना चाहिए.


इन बातों पर करें फोकस


1. सही ट्रैवल पार्टनर चुनें: किसी भी ट्रिप के लिए यह सबसे जरूरी होता है कि सही ट्रैवल पार्टनर चुना जाए. क्योंकि एक खराब ट्रैवल पार्टनर आपके ट्रिप एक्सपीरियंस की ऐसी-तैसी कर सकता है. अगर आपका ट्रैवल पार्टनर परेशान करने वाला है तो आपको ट्रिप में बिल्कुल मजा नहीं आएगा, उल्टा आप ये सोचने लगेंगे कि जल्दी ये ट्रिप खत्म हो जाए. विदेश यात्रा पर जाने से पहले हमेशा इस बारे में अच्छे से विचार करें कि आपको किसके साथ जाना चाहिए. अगर आपको लगता है कि आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय नहीं कर पाएंगे तो अपने दोस्तों को साथ ले जाना चुनें या कोई और खास व्यक्ति, जिसकी मौजूदगी आपको खुश रख सकेगी.


2. बजट बनाना: आपको यह पहले से तय करना होगा कि ट्रिप पर कितना पैसा खर्च करना है. उसी हिसाब से अपना बजट तैयार करें और हमेशा थोड़ा मार्जिन भी लेकर चलें. क्योंकि कई बार हम जितना सोचते हैं, उससे हमेशा ज्यादा ही पैसे खर्च कर बैठते हैं.
 
3. कम सामान पैक करें: माना कि विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लगेज को हमेशा इतना लाइट रखें कि आपको इसे उठाने में कोई दिक्कत ना हो. वर्ल्ड टूर पर जा रहे हैं तो आपको अलग-अलग होटल्स में रुकना पड़ेगा, ऐसे में हर बार आपके लिए भारी सामान को उठाना मुश्किल साबित हो सकता है. इसके अलावा, आप वहां के सीज़न के मुताबिक कपड़े पैक करें.
  
4. वहां के लोकल लोगों से बातचीत करें: हर किसी को दूसरे देशों की संस्कृति और परंपराओं को जानना अच्छा लगता है. लेकिन ये तब तक संभव नहीं है, जब तक कि आप वहां के लोगों से घुल-मिलकर बातचीत नहीं करेंगे. जब आप ट्रिप से वापस लौटेंगे तो आपको यही सब याद आएगा. विदेशी लोगों से बात करने की अपनी झिझक को छोड़ें और नए-नए लोगों से मुलाकात करें. उनकी संस्कृति और परंपराओं को समझें और स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाएं. 


ये भी पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ने से कम होगा 'शुगर', नहीं रहेगा 'हार्ट अटैक' का खतरा, जानें और क्या-क्या मिलेंगे फायदे