Adventure Sports Destinations 2022: साल 2022 जल्द ही हम सब से विदा लेने वाला है. दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस महीने में क्रिसमस, विंटर वैकेशन जैसी कई छुट्टियां पड़ती हैं. ऐसे में लोगों को कहीं घूमने जाने के लिए बहुत वक्त मिल जाता है. कुछ लोग तो सालभर में इस मौके की ही तलाश में रहते हैं. ज्यादातर लोग अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एडवेंचर ट्रिप ( Adventure Trip) पर जाना पसंद करते हैं, ताकि सालभर के खुशियों के पलों को समेट कर खूबसूरत यादें बना सकें. अगर आप दिसंबर में किसी एडवेंचर ट्रिप जाना चाहते हैं, तो एक्सप्लोर करने के लिए ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
मनाली है सबसे बेस्ट कैंपिंग डेस्टिनेशन
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत राज्य है. दिसंबर के महीने में इन प्रदेशों की खूबसूरती वादियां देखने लायक रहती हैं. चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी रहती है. एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए शिमला, कुल्लू, मनाली, औली, कसोल आदि जगहों बेस्ट रहेगा. अगर आप कैंपिंग करना पसंद है तो फिर आपको बैग पैक करके मनाली घूमने जरूर जाना चाहिए.
लद्दाख देगा यादगार अनुभव
अगर आप एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो लद्दाख बहुत अच्छी जगह है. यह खूबसूरती और बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन है. लद्दाख की सैर करना आपके लिए बेहद रोमांचक अनुभव होगा. यहां झील पर बनी बर्फ की चादर पर ट्रैकिंग करना आपके लिए बहुत यादगार साबित होगा.
बीर दुनियाभर में है फेमस
पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों के लिए बीर-बिलिंग बेस्ट डेस्टिनेशन है. बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का आनंद लेकर आप साल 2022 को यादगार बना सकते हैं. आपको बता दें कि यहां पैराग्लाइडिंग ओलंपिक का आयोजन हुआ था.
दांडेली राफ्टिंग के लिए है फेमस
कर्नाटक में स्थित दांडेली रिवर सफारी के लिए फेमस है. आप यहां राफ्टिंग और रिवर सफारी के लिए जा सकते हैं. दांडेली में वन्य अभयारण्य जहां आप वन्य जीवों और पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें