अगर आप भारत को ध्यान से देखेंगे, तो आप इसकी सुंदरता में खो जाएंगे. भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप छुट्टियों के दौरान घूम सकते हैं. जहां कम पैसे भी खर्च होगें. यदि आप भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं और बजट की कमी के कारण सोच में पड़ गए हैं, तो भारत के उन स्थानों की यात्रा करें जो आपके बजट के अंदर हैं. इसके लिए हम आपको भारत के सस्ते और सुंदर पर्यटन स्थलों के बारे में बता रहे हैं. आप यहां पांच हजार रुपये से कम में घूम सकते हैं. 



  • अगर आप घातियाँ पसंद करते हैं तो हिमाचल प्रदेश एक सुंदर राज्य है जो आपके लिए एक अच्छा स्थान है. हिमाचल का कसोल घूमने के लिए सबसे अच्छा है. यहां पार्वती घाटी स्थित है. कसोल कुल्लू से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से कसौल के लिए एक वोल्वो बस है, जिसका टिकट लगभग 1000 रुपये का है. यहां होटल कम से कम 500 रुपये से उपलब्ध हैं. अपने बजट के हिसाब से एक होटल कमर बुक करें. कम बजट वाले रेस्तरां भी उपलब्ध होंगे.

  • उत्तराखंड भी पर्यटन प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा स्थान है. यहां गढ़वाल की पहाड़ियों पर लैंसडाउन स्थित है. आप इस पर्यटन स्थल का यात्रा कम बजट में कर सकते हैं. शहर के शोर से आप यहां आप पहाड़ों की शांति और सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. यहां भारतीय सेना का गढ़वाल राइफल रेजिमेंट भी है. लैंसडाउन दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां अच्छे होटलों में कमरें 700 से 800 रुपये में उपलब्ध होंगे.

  • पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है. इस हिल स्टेशन की यात्रा भी पांच हजार रुपये के भीतर की जा सकती है. पचमढ़ी बायोस्फियर रिजर्व का हिस्सा है. पचमढ़ी हिल स्टेशन पर ऐतिहासिक स्मारक हैं. यहां झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफाएँ, वन्यजन्तु और कई अन्य स्थान घूमने के लिए हैं. यहां आपको रात्रि के लिए 500 रुपये में कमरा मिलेगा. बजट में खाना भी मिल सकता है. अगर आप पचमढ़ी में घूमने के लिए जिप्सी किराये में लेते हैं, तो आपको 1200 रुपये में जिप्सी का किराये में मिलेगी.

  • कसौल के अलावा, हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए मैकलोडगंज भी एक शानदार स्थान है. धर्मशाला के नजदीक स्थित मैकलोडगंज एक हिल स्टेशन है जो ट्रेकर्स को आकर्षित करता है. यहां आपको तिब्बती सांस्कृतिक देखने को मिलेगा. भारत में सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण मोनास्ट्री, नामग्याल मोनास्ट्री और त्सुग्लाखांग, यहां स्थित हैं. 


ये भी पढ़ें : महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे हैं तो इन जगहों की भी करें सैर, यादगार बन जाएगा सफर