कब तक पहाड़ों पर घूमने जाएंगे? क्रूज पर छुट्टी मनाने का प्लान कीजिए, जानिए कितना खर्चा होता है
Luxury Cruise Holiday: क्रूज की सवारी का आनंद लेने के लिए आपको विदेश जाने की भी जरूरत नहीं है आप भारत में ही बजट में लग्जरी क्रूज का मजा उठा सकते हैं.
Luxury Cruise Holiday: पिछले 3 साल से कोरोना की वजह से ट्रैवलिंग पर रोक के कारण वेकेशन पर जाना मुमकिन नहीं था, हालांकि अब सब कुछ पटरी पर आ चुका है. अब आप आराम से अपने परिवार के साथ एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर आप शहरों की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर अपने परिवार या फिर करीबियों के साथ कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो इसके लिए क्रूज पर छुट्टियां मनाना आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगा.ये आप में एक नया रोमांच पैदा करने वाला है.पहले क्रूज़ ट्रेवल का चलन सिर्फ विदेशों में हुआ करता था लेकिन इन दिनों बड़ी संख्या में भारतीय भी क्रूज पर छुट्टियां बिताना पसंद कर रहे हैं.जानकारी के मुताबिक नार्वेजियन क्रूज लाइन एनसीएल ने पिछले नवंबर में अबतक के सबसे ज्यादा बुकिंग करने वाला स्पताह मनाया है.वही हाल ही में एनसीएल की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक 10 में से आठ भारतीय अगले 12 महीनों में एक अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ पर छुट्टी मनाने का विचार कर रहे हैं..क्रूज की सवारी का आनंद लेने के लिए आपको विदेश जाने की भी जरूरत नहीं है आप भारत में ही बजट में लग्जरी क्रूज का मजा उठा सकते हैं...
अंग्रीया क्रूज, मुंबई से गोवा
मुंबई और गोवा के बीच चलने वाली क्रूज की सवारी आप सिर्फ 7 हजार में कर सकते हैं. ये क्रूज़ रत्नागिरी, मलवान, विजयदुर्ग और रायगढ़ जैसी जगहों पर रुकते हुए गोवा पहुंचती है. हर शाम 5 बजे क्रूज मुंबई से खुलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे गोवा पहुंचती है. क्रूज में 8 रेस्टोरेंट और बार के अलावा कई सारी शॉप भी मौजूद है. क्रूज़ में स्विमिंग पूल,आधुनिक लाउंज और एंंटरटेंमेंट रूम है. इसे ईगल नाम की कंपनी चलाती है. क्रूज में एक बार में 500 यात्री सफर करते हैं.
एमवी महाबाहु क्रूज, असम
नॉर्थ ईस्ट इंडिया के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की एक साथ सैर करना चाहते हैं तो फिर किस बात की देरी,सवार हो जाइए,इस क्रूज पर.इस क्रूज का मुख्य आकर्षण काजीरंगा नेशनल पार्क और पीकॉक आईलैंड है.इस क्रूज पर आपको 2 रात से लेकर 7 रात तक यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग पैकेज मौजूद है इस क्रूज पर 2 लोगों के लिए 4 दिन और 3 रात का खर्चा ₹163800 है. अगर आप के साथ बच्चा है तो आपको ₹25000 एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ेंगे.
कॉस्टा नियोक्लासिका क्रूज, मुंबई से मालदीव
मालदीव जाने का सपना हर किसी का होता है.अब जरा सोचिए कि मालदीव पहुंचने के लिए अगर आप क्रूज से जाते हैं तो कितना रोमांचक अनुभव होगा. यात्रा के दौरान आप एक से बढ़कर एक खूबसूरत पड़ाओ पर इंजॉय करने का मौका मिलेगा.कोस्टा क्रूज ने भारत के पश्चिमी तट से 3 से 7 दिनों की क्रूज यात्रा शुरू की है. मुंबई से शुरू होने वाली है यात्रा चार रातों में आपको कोच्चि तक लेकर जाती है और अगले तीन रातों में ये मालदीव की राजधानी माले तक पहुंचाती है. इस क्रूज पर यात्रियों को स्पा, कैसीनो, जकूजी और मूवी थिएटर की भी सुविधा दी जाती है. इस क्रूज पर 2 लोगों के लिए 8 दिन और 7 रात का खर्चा ₹1,43000 है.
ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज
ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज केरल से चलती है, इससे आपको बहुत ही लक्जीरियस ट्रिप का अनुभव होगा. इस क्रूज में 5 स्टार होटल की सभी सुविधाएं दी गई है. इसकी सवारी करने के लिए आपको 60 से 70 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. इस क्रूज से आपको अलेप्पी से लेकर वेम्बानाड तक की यात्रा कराई जाएगी.यात्रा के दौरान आप केरल के बैक वॉटर्स के साथ साथ यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकेंगे
आपका अगला फेमिली वैकेशन क्रूज पर क्यों होना चाहिए
- आपको बार-बार होटल की तरह चेकइन और चेक आउट करने की भी जरूरत नहीं होती.
- बिना सामान को इधऱ-उधर किए आप मल्टीपल डेस्टिनेशन का आनंद उठा सकते है
- बार-बार आपको समान पैक- अनपैक करने की भी जरूरत नहीं होती.
- क्रूज्ज पर एक बार चेकिंग करते हैं और जब आपकी वेकेशन खत्म होने वाली रहती है तभी आपको चेक आउट करने की जरूरत होती है.