टाइफाइड बैक्टीरियल इनफेक्शन की वजह से होता है. यह बैक्टीरियल इंफेक्शन आपके इंटेस्टिनल ट्रैक्ट को प्रभावित करता है. इसके बाद यह खून में पहुंच जाता है. यह इंटेस्टिनल फीवर के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मुख्य रूप से आंतों को प्रभावित करता है. इस दौरान तेज बुखार और शरीर में दर्द होता है. साथ ही भूख भी कम लगती है. कुछ लोगों में स्किन रैश की भी समस्या हो जाती है. इससे आसानी से रिकवर हुआ जा सकता है. आइये जानते हैं टाइफाइड के कुछ घरेलू उपाय.


टाइफाइड के लक्षण



  • उल्टियां आना और जी मिचलाना.

  • भूख न लगना.

  • कमजोरी आना.

  • स्किन पर रैशेज होना.

  • नाक से खून निकलना.

  • पेट दर्द होना.

  • सिर दर्द होना.

  • सर्दी खांसी होना.


टाइफाइड का घरेलू इलाज


1- तुलसी- तुलसी को काफी पवित्र माना जाता है और इसके अंदर एंटी बायोटिक और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं. उबले हुए पानी में तुलसी के पत्ते डाल दें और रोजाना तीन से चार दिन ऐसे ही पानी को पिएं. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और पेट को भी राहत मिलती है. आप 4 से 5 तुलसी के पत्तों का पेस्ट भी बना सकते हैं. इस पेस्ट में काली मिर्च और केसर भी मिला सकते हैं और हर मील के साथ उसका सेवन कर सकते हैं.


2- लौंग- लौंग भी टाइफाइड के बैक्टेरिया से लड़ने में मदद करती हैं लौंग से बनने वाले एसेंशियल ऑयल में ऐसे एंटी बैक्टीरिया गुण होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ते हैं. इससे उल्टियां आना और जी मिचलाना बंद होता है पानी में लॉन्ग डालकर उसे उबाल लें और छान कर रोजाना दो कप पी लें.


3- तरल पदार्थ- टाइफाइड के लक्षणों में अधिक उल्टियां हो सकती हैं. जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करते रहें. इससे आपके शरीर से समय समय पर टॉक्सिंस भी बाहर निकलते रहेंगे. पानी के अलावा आप जूस, नारियल पानी और सूप आदि का भी सेवन करते रहें.


4- एप्पल साइड विनेगर- एप्पल साइड विनेगर आपके शरीर में pH बैलेंस मेंटेन करने में मदद करता है. यह शरीर से गर्मी निकालता है. इसलिए तापमान भी कम होता है. डायरिया होने के कारण शरीर से मिनरल्स के लॉस की भरपाई एप्पल साइडर विनेगर कर देता है. पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और उसे पी जाएं.


5- लहसुन- लहसुन में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण टाइफाइड के बैक्टेरिया से लड़कर उन्हें खत्म करने में सहायक होते हैं. लहसुन में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स रिकवरी को भी तेज करते हैं. यह इम्यूनिटी मजबूत करता है.


ये भी पढ़ें: स्वाद में कड़वा करेला शरीर के लिए है वरदान, जानिए करेला खाने के फायदे