Toothache Home Remedies: दांत के दर्द से हैं परेशान, इन घरेलू उपायों से करें इलाज
अगर आपके दांतों में दर्द की शिकायत है तो इसके लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले प्याज लें और काटकर उसका स्लाइस लें और दर्द वाली जगह पर रखकर अच्छे से चबाएं.
Tips to Get rid of Toothache: दांत में दर्द होना एक आम समस्या लेकिन, कई बार यह समस्या बहुत बढ़ भी जाती है. दांत दर्द के कारण हम बहुत परेशान हो जाते हैं. दर्द का कारण होता है कैविटी (Cavity), बैक्टीरियल इन्फेक्शन (Bacterial Infection), कैल्शियम की कमी, दांतों में सफाई की कमी, अक्ल दाढ़ का निकलना आदि. ऐसे में लोग कई बार डॉक्टर की सलाह लिए ही अपने मन से कोई भी पेन किलर (Pain Killer) दवाइयां खा लेते है जो कुछ समय के लिए तो आराम दे देता है लेकिन, बाद में बड़ी परेशानी कारण बन सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसे आप दांत दर्द होने पर आजमा सकते हैं. लेकिन, ध्यान रखें कि अगर दर्द बहुत ज्यादा और लंबे समय से है तो डॉक्टर से सलाह लें. तो चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में-
प्याज है उपयोगी
अगर आपके दांतों में दर्द की शिकायत है तो इसके लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले प्याज लें और काटकर उसका स्लाइस लें और दर्द वाली जगह पर रखकर अच्छे से चबाएं. इससे प्याज का रस प्रभावित जगह पर जाएगा और आपको दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी.
हींग का करें इस्तेमाल
दांतों के दर्द में हींग को बेहद अच्छा घरेलू इलाज माना गया है. इसके लिए दो-तीन चुटकी हींग लें और इसमें तीन-चार बूंद नींबू के रस की मिलाएं. अब इससे दांतों का मसाज करें. कुछ ही देर में आपको आराम महसूस होगा.
सेंधा नमक का करें इस्तेमाल
सोधा नमक को दांतों के दर्द से आराम देने में अचूक माना गया है. एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें सेंधा नमक मिलाएं और इसे कुल्ला करें. दिन में दो तीन बार से ही आपको आराम महसूस होगा.
सरसों का तेल और नमक का करें इस्तेमाल
पुराने समय से लोग दांतों को मजबूत करने के लिए सरसों का तेल और नमक का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, इसके लिए आप आधा चम्मच नमक लें और कुछ बूंदे सरसों तेल को डालकर दांतों की मालिश करें. कुछ ही देर में दर्द से आराम मिलेगा.
लौंग का करें इस्तेमाल
दांत दर्द से आराम के लिए लौंग बहुत कारगर है. इसे यूज करने के लिए दो तीन लौंग लें और उसे कुचलकर दांतों के नीचे दबा दें. कुछ ही देर में आपको दर्द से आराम मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Health and Fitness Tips: गर्म पानी पीने से सेहत को हो सकता है ये नुकसान, जानें
Kitchen Hacks: इस तरह बिना तंदूर के घर पर बनाएं तंदूरी मलाई चाप, जानें रेसिपी