DIY Coconut Milk For Hair: हर महिला अपने बालों से बहुत प्यार करती है इस कारण उसकी देखभाल के लिए वह खास टिप्स अपनाती हैं. लेकिन कई बार बरसात और सर्दी के मौसम में त्वचा के साथ साथ बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं. इस कारण यह कमजोर होकर टूटने लगते हैं. यदि आप भी अपने रूखे और झड़ते बालों से परेशान हो तो नारियल के दूध का इस्तेमाल करें. यह आपके बालों के झड़ने से रोके उन्हें चमकदार बनाने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं नारियल के दूध से बनने वाले हेयर मास्क के बारे में-  


नारियल का दूध और जैतून का तेल का हेयर मास्क


नारियल का दूध और जैतून का तेल का हेयर मास्क बनाने की सामग्री
नारियल का दूध-4 बड़ा चम्मच  
ऑलिव ऑयल-1 बड़ा चम्मच  
शहद-1 छोटा चम्मच


नारियल का दूध और जैतून का तेल का हेयर मास्क बनाने की विधि
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पैन में नारियल का दूध, ऑलिव ऑयल और शहद मिलाएं और उसे थोड़ा गुनगुना होने तक गर्म कर लें.
उसके बाद इस मिश्रण को अपने सर के स्कैल्प और पूरे बालों की लेंथ में लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें.
इसके बाद इसे 1 घंटा लगा रहने दें.
ध्यान रखें की इस मिश्रण को लगाने के बाद शावर कैप पहने.
इसके बाद एक mild शैंपू से बालों को धो लें और बाद में कंडीशनर कर लें.
यह बालों को मजबूत कर उन्हें ग्लोइंग बनाएगा.


नारियल का दूध और शहद का हेयर मास्क


नारियल का दूध और शहद का हेयर मास्क बनाने की सामग्री
नारियल का दूध-4 बड़ा चम्मच
शहद-2 छोटा चम्मच


नारियल का दूध और शहद हेयर मास्क बनाने की विधि
सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नारियल का दूध और शहद मिला दें.
अब इसे मिक्स कर बालों की जड़ों और पूरी लेथ पर लगा लें.
इसके बाद हल्के हाथों से बालों को 10 मिनट मसाज करें.
इसके बाद इसे 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें.
इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर दें.
यह बालों को कंडीशनिंग कर उनके रूखेपन को दूर करता है.
इसके साथ ही यह बालों की ग्रोथ को भी तेज करने में मदद करता है. 


ये भी पढ़ें-


Relationship Tips: क्या आपको भी अपने बेस्ट फ्रेंड से हो गया है प्यार, इन आसान टिप्स से लगाएं पता


Kitchen Hacks: फ्रिज की सफाई करने में लगता है बहुत समय, इन आसान टिप्स से झटपट करें साफ