Fruit Face Pack: अंगूर सेब और कीवी खाने के तो खूब फायदे हैं. इससे कई सारे विटामिंस शरीर को मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फलों से आप चेहरे की रंगत, अनइवन टोन और डलनेस को भी ठीक कर सकते हैं. जी हां अंगूर सेब और कीवी के इस्तेमाल से फेस पैक बनाए जाते हैं.अंगूर में विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के पाया जाता है. यह सभी विटामिन चेहरे पर ब्राइटनेस लान में मददगार साबित होते हैं. आइए जानते हैं फेस पैक बनाने का तरीका...


स्ट्रॉबेरी औऱ अंगूर का फेस पैक


स्ट्रॉबेरी मैं सैलिसिलिक एसिड होता है और अंगूर में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है जो आपकी सुस्त और बेजान त्वचा में जान डालता है.हफ्ते में एक बार इस फ्रूट फेस पैक को जरूर ट्राई करें


सामग्री



  • 8 से 10 अंगूर

  • दो से तीन स्ट्रौबरी

  • एक चम्मच दही

  • एक चम्मच शहद


पैक बनाने की विधि



  • सबसे पहले दो से तीन स्ट्रॉबेरी को कुछ अंगूरों के साथ मैश करें.

  • इन मिश्रण में दही मिलाएं,अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे में आप इसमें एक चम्मच शहद को मिक्स करें.

  • अब आप अपनी स्किन को साफ करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.

  • करीब 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.


अंगूर औऱ सेब का फेस पैक


सामग्री



  • आधा सेब

  • 8 से 10 अंगूर


पैक बनाने की विधि



  • इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले सेब के कुछ टुकड़ों को मैश कर लें. अब आप अंगूरों को भी मैश कर लें.

  • इन दोनों  पेस्ट को आप अच्छी तरह से मिक्स करें.

  • अब अपने स्किन को वॉश करें और फिर अपनी स्किन पर इस मास्क को लगाएं.

  • करीब 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को धो लें


कीवी औऱ अंगूर का फेस पैक


कीवी में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं. अंगूर में भी विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. आप इन दोनों की मदद से एक फ्रूट फेस पैक बना सकते है. ये वाकई अनइवन टोन को इवन करने में मदद करता है


सामग्री



  • आधा कीवी

  • सात से आठ अंगूर

  • एक चम्मच दही


पैक बनाने की विधि



  • इस फेस पैक को बनाने के लिए कीवी और अंगूर को अच्छी तरह से मैश कर लें.

  • अब इसमें एक चम्मच दही डालकर इसे मिक्स करें,

  • अब आप अपने फेस को क्लीन करें और फिर इसे अपने स्किन पर लगाएं.

  • करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धो ले.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:- क्या है अंबानी के घर में हुई गोल धना रस्म, जिसमें जुटे बॉलीवुड के कई सेलेब्स