Herbal Care For Skin & Hair: बालों और स्किन के लिए अपनाएं ये हर्बल केयर टिप्स, मिलेंगे तमाम फायदे
Herbal Tips: स्किन और हेयर केयर की बात आती है तो ज्यादा तवज्जो हर्बल इंग्रीडिएंट्स को दी जाती है. जानते हैं ऐसे ही कुछ हर्बल तरीके जिनकी मदद से आप अपनी स्किन और बालों की सेहत का ख्याल रख सकते हैं.
![Herbal Care For Skin & Hair: बालों और स्किन के लिए अपनाएं ये हर्बल केयर टिप्स, मिलेंगे तमाम फायदे Try these herbal care tips for healthy hair and skin try these herbal Ideas Herbal Care For Skin & Hair: बालों और स्किन के लिए अपनाएं ये हर्बल केयर टिप्स, मिलेंगे तमाम फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/2e92a986328339644080030732d43b451665993007121140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Herbal Skin & Hair Care Tips: कुछ लोगों को अपनी त्वचा और बालों पर केमिकल्स लगाना पसंद नहीं होता. वे हमेशा हर्बल फॉर्मूलों की तलाश में रहते हैं और प्रोडक्ट्स यूज करते है तो भी हर्बल ही चुनते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए हम लाए हैं कुछ हर्बल हेयर और स्किन केयर टिप्स, जिनकी मदद से वे केमिकल फ्री तरीके से अपनी त्वचा और बालों की देखभाल कर सकते हैं.
नेचुरल ऑयल्स का करें इस्तेमाल –
हर्बल तरीकों से स्किन और हेयर की केयर करना चाहते हैं तो बाजार में आने वाले केमिकल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की जगह प्योर ऑलिव ऑयल या आलमंड ऑयल का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन और बालों दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है. अगर ये जेब पर वजन बढ़ाएं तो प्योर कोकोनट ऑयल भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. बालों के लिए तेल बनाते समय आप इसमें गुड़हल के फूल या मेथी दाना उबाल सकते हैं. इससे बाल मजबूत और काले होंगे.
इनसे बनाएं पैक –
अपनी स्किन के मुताबिक आप काजू, खड़ी हल्दी, सूखी धनिया और सूखी मुलेठी का पैक बना सकते हैं. काजू जहां स्किन को नरिश करता है और बढ़िया स्क्रब का काम करता है, वहीं हल्दी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती हैं. इसी तरह लिकोराइज दाग-धब्बों के लिए अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही लाल मसूर की दाल से स्क्रब बनाया जा सकता है. ये त्वचा की रंगत निखारता है. इसके अलावा सूखी गुलाब की पत्तियों, चंदन पाउडर और मिल्क पाउडर से भी पैक बनाया जा सकता है.
बालों के लिए ये पेस्ट करें इस्तेमाल –
अपनी बालों की जरूरत के मुताबिक आप कुछ खास तरह के हेयर पेस्ट पैक के तौर पर लगा सकते हैं. बालों में तिल का तेल भी लगाया जा सकता है. इसके साथ ही आप तेल में मंजिष्ठा की स्टिक भी डाल सकती हैं. बालों में त्रिफला चूरन के पाउडर, शतावरी का पाउडर या तिल के बीजों का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं. इससे बाल घने, लंबे मजबूत और जड़ें स्वस्थ होंगी.
इनका करें इस्तेमाल –
इसी प्रकार आप किचन में मौजूद बहुत से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. जैसे केसर, शहद, आंवला, मुल्तानी मिट्टी, नींबू, दही, एलोवेरा, बेसन, चंदन, तुलसी, एवाकाडो वगैरह. केसर रंगत निखारने में मदद करता है. मुल्तानी मिट्टी बालों और चेहरे दोनों के लिए बराबर लाभकारी है. नींबू हमेशा बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करना फायदा देता है. इसी तरह अगर एलोवेरा फ्रेश मिल जाए तो ज्यादा बढ़िया रहता है.
यह भी पढ़ें: जानें अनिल कपूर की फिटनेस का राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)