Lipstick Shades In Winter: सर्दियों (winter beauty tips) का मौसम सेहत के लिए ही बल्कि आपकी खूबसूरती के लिए भी काफी मायने रखता है. चूंकि सर्दियों में मेकअप काफी लंबे समय तक टिका रहता है,ऐसे में आप अपने होठों को सुंदर और खूबसूरत दिखाने के लिए तरह तरह के लिपस्टिक शेड्स यूज कर सकती है. ब्यूटी एक्सपर्ट सर्दी के मौसम में कुछ खास कलर के लिपस्टिक शेड्स (lipstick shades)सजेस्ट करते हैं औऱ इनकी बदौलत आप सेंटर ऑफ एट्रेक्शन बन सकती हैं. चलिए जानते हैं कि विंटर में कौन से लिपस्टिक कलर आपके होठों को सूट कर सकते हैं. 

 

सर्दियों में होठों के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स 

 

पिंक शेड 

पिंक बहुत ही प्यारा और खिला खिला कलर माना जाता है. इसमें रूमानियत छिपी है. देखा जाए तो पिंक शेड न्यूड और रेड शेड के बीच का शेड माना जाता है और सर्दियों में गुलाबी रंग चेहरे को खिला देता है. इसलिए आप पिंक शेड की लिपस्टिक यूज कर सकती हैं. 

 

ब्लड रेड 

ब्लड रेड ऐसा शेड है जो हर लड़की के  मेकअप किट में मौजूद होता है. इसके बिना मेकअप अधूरा सा लगता है. खासकर सर्दियों में ब्लड रेड का शेड बहुत ज्यादा यूज किया जाता है. इसे आप लाइट मेकअप और डार्क मेकअप दोनों में ही यूज कर सकती हैं. 

 

कोकोआ न्यूड 

सर्दियों में आप कोकोआ न्यूड कलर की लिपस्टिक भी यूज कर सकती हैं. ये रंग हर स्किन टोन पर सूट करता है औऱ चेहरे को खूबसूरती देता है. आप सर्दियों में कोकोआ न्यूड मैट लिपस्टिक लगाकर खुद को ट्रेंडी और खूबसूरत बना सकती है. 

 

सॉफ्ट न्यूड 

न्यूड  लिपस्टिक ऐसा शेड है जो हर मौसम और हर मौके के लिए ट्रेंडी और ईजी टू गो माना जाता है. खासकर नो मेकअप लुक में ये गजब ढाती है. आप सर्दियों में सॉफ्ट न्यूड  शेड लगाकर खुद को अलग और खास बना सकती है. आजकल यूं भी छोटे मोटे फंक्शन या खास मौकों पर सॉफ्ट न्यूड शेड लड़कियों को काफी पसंद आता है. 

 

वैरी बैरी 

वैरी बैरी लिपस्टिक शेड आजकल लड़कियों में काफी ट्रेंड कर रहा है. नाइट इवेंट और खास मौकों पर खुद को डिफरेंट और हॉट दिखाना हो तो आप इस शेड को यूज कर सकते हैं. इससे पार्टी में केवल आप पर ही सबकी नजरें टिक जाएंगी. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि सर्दियों में चूंकि होठ जल्दी सूख जाते हैं इसलिए कोई भी लिपस्टिक यूज करने से पहले होठों पर लिप बाम जरूर लगा लें. इससे लिपस्टिक आपके होठों पर लंबे समय तक टिकी रहेगी और आपके होठ भी ड्राई नहीं होंगे. ये भी ख्याल रखें कि होठ नाजुक होते हैं और इसलिए आपको अच्छी और विश्वसनीय कंपनी की ही लिपस्टिक खरीदनी चाहिए.

 

यह भी पढ़ें