Try These Make Up Looks In This Festive Season: जब बात मेकअप ट्रेंड्स की आती है तो आजकल ‘लेस इज मोर’ का फंडा चल रहा है. यानी जितना कम मेकअप उतना ही ट्रेंडी माना जाता है. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि मेकअप जितना कम दिखाई दे उतना ही बढ़िया की कैटेगरी में आता है. इस लिहाज से हेवी मेकअप और डार्क शेड्स (कुछ खास मौकों और ड्रेसों को छोड़कर) ट्रेंड में नहीं हैं. न्यूड मेकअप का बोलबाला है, जिसमें चेहरे के फ्लॉज ढ़क जाएं पर चेहरा अलग सा पुता हुआ न दिखे.
मिनिमल मेकअप लुक –
वो जमाने चले गए जब लड़कियां सिर से पांव तक खुद को मेकअप से ढ़कती थी. अब तो कुछ खास एरियाज को हाईलाइट करने भर को ही बेस्ट मेकअप मान लिया जाता है. ये एरिया कभी आई होता है तो कभी लिप्स. लेकिन फंडा यही है कि कम से कम मेकअप में प्रेजेंटेबल दिखना है. आप भी इस सीजन कम मेकअप इस्तेमाल करें.
डुई फ्रेश लुक का है चलन –
इस लुक की खास बात ये होती है कि इसमें कलर्स या मेकअप बहुत नहीं दिखता पर चेहरे एकदम साफ और चमकदार लगता है. मेकअप करते समय बेस को इतने अच्छे से कवर करें कि चेहरे पर एक फ्रेश लुक आए. इसके लिए एंड में डुई स्प्रे डालना न भूलें.
आंखों पर मेकअप लेकिन होठों पर नो लिपस्टिक –
ये भी आजकल का ट्रेंड है जिसमें चेहरे के एक भाग को मेकअप द्वारा उभारा जाता है. इसके तहत लड़कियां स्ट्रांग आई मेकअप करती हैं लेकिन लिप्स पर कुछ नहीं लगाती या सिंपल लिप बाम लगाती हैं. ये आजकल ट्रेंड में है.
सॉफ्ट स्मोकी आईज –
पेस्टल स्मोकी आईज को आजकल की यंग जेनरेशन बहुत पसंद कर रही है. स्मोरी आईज के साथ पेस्टल कवर्स यूज करें और इस सीजन के ट्रेंड के साथ चलें.
फॉल्स लैसेस –
फेस्टिव मेकअप में इस बार kohl और नकली पलकों के कांबिनेशन को बहुत पसंद किया जा रहा है. इनके इस्तेमाल से आप एकदम यूनिक लुक कैर कर सकती हैं. भले चेहरे पर और चीजें न लगाएं लेकिन kohl और नकली पलकों को जरूर इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: जब घरेलू नुस्खे अपनाकर भगाया जा सकता है सिरदर्द तो गोलियां क्यों गटकनी?