गर्मी में रूखे और बेजान बालों पर लगाएं ये 3 हेयरपैक, बाल हो जाएंगे एकदम सिल्की
क्या आपके बालों में भी रूखापन सा आ गया है? लगाएं यह घरेलू हेयर मास्क और पाएं सिल्की हेयर.
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बाल खराब होते जाते हैं क्योकि गर्मी का असर सीधा सीधा बालों पर पड़ता है. दरअसल गर्मी में तापमान बढ़ता जाता है जिससे बालों में रूखापन भी बढ़ता है. तेज धूप में बाल ड्राय हो जाते हैं. ऐसे में बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए और सिल्की बनाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं, जिससे ज्यादा असर नहीं होता है. अक्सर लोग बालों में से रूखापन हटाने और बालों को सिल्की बनाने के लिए कई से हेयर प्रोडक्ट्स, शैम्पू, कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. जिससे बदलाव जरूर आता है लेकिन बस कुछ समय के लिए और फिर वह बालों को अंदर से और खराब कर देते हैं. यह इसलिए होता है क्योंकि उनमें कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो बालों को डैमेज करते है. ऐसे में लोग घरेलू उपाय की खोज करते हैं, ताकि वह अपने बालों के टाइप के हिसाब से चीजें इस्तेमाल करें और सब नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए, जिससे बाल रहें एकदम सिल्की. आज हम आपको घर पर बने 3 हेयर मास्क बनाना बता रहे हैं. इन्हें लगाने से आपके बाल एकदम सिल्की हो जाएंगे. जानिए घर पर हेयर मास्क बनाने का तरीका.
कैसे बनाएं हेयर मास्क
1- एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा का जेल लें.
2- अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच अरंडी का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल डालें.
3- अब इन सभी चीजों को अच्छे तरह से मिक्स कर लें और फिर बन जाएगा एक झागदार पेस्ट.
4- अब इस मिश्रण को अच्छे से अपने बालों में लगा लें.
5- इसे कम से कम 2 घंटे तक छोड़ दें.
6- अब अपने बालों को धो लें.
यह सभी चीजें बालों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि तेल में एक फैट मॉलेक्यूल होता है जो बालों को हाइड्रेट कर देता है. वहीं दूसरी ओर विटामिन ई का कैप्सूल टूटे हुए बालों का मरम्मत करता है और एलोवेरा खोई नमी को वापस लाता है. इस तरह से यह हेयर मास्क बनाता है आपके बालों को एकदम सिल्की और शाइनी.
ये भी पढ़ें: Makeup Tips: इन मेकअप टिप्स से बीमारी में भी दिखेंगीं तरोताजा