Beauty Benefits of Oats Face Pack: खूबसूरत त्वचा की चाह हर महिला को होती है. कई बार बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती है, जो स्किन को लाभ पहुंचाने के बजाए नुकसान पहुंचा देते हैं. ऐसे में हम आपको घर पर बने ओट्स फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं जो पूरी तरह से नेचुरल और सेफ है. तो आइए जानते हैं इसके फायदे और बनाने के तरीके के बारे में-


त्वचा की क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन में है मददगार
आपको बता दें कि ओट्स फेस पैक स्किन क्लींजिंग (Skin Cleansing) और  एक्सफोलिएशन ( Exfoliation) में बहुत जरूरी रोल प्ले करता है. इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन के डेड सेल्स को साफ कर त्वचा की अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है. साथ ही यह स्किन में ग्लो भी लाता है.


स्किन टैनिंग को करता है दूर
कई बार तेज धूप के कारण स्किन टैनिंग की समस्या हो जाती है. ऐसे में ओट्स से बने फेस पैक टैनिंग को रिमूव करने में बहुत लाभकारी साबित होते हैं. इसमे कई ऐसे गुण मौजूद होते है जो सूर्य की पराबैंगनी किरणों से स्किन को बचाता है और चेहरे पर निखार लाता है.  


त्वचा के लिए है बेहतरीन मॉइस्चराइजर
ड्राई स्किन के लिए ओट्स फेस पैक बहुत फायदेमंद है. इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को मॉइस्चराइजर (Moisturizer) कर उसकी खोई हुई नमी को वापस लौटाता है. इसके साथ ही यह डेड स्किन को भी रिमूव करने में मदद करता है.


ओट्स फेस पैक बनाने का तरीका-


हनी ऐंड ओट्स फेस पैक
अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो आप हनी और ओट्स फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. पांच चम्मच ओट्स लें और उसमें एक चम्मच हनी मिला दें. अब इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. यह आपकी ड्राई स्किन को मॉइस्चराइजर कर देगा.


दही ऐंड ओट्स फेस पैक
अगर आप स्किन की गंदगी को रिमूव करना चाहती हैं तो दही और ओट्स फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए ओट्स और दही बराबर मात्रा में लें और चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए छोड़े दें और बाद में हल्के गर्म पानी से साफ कर दें. चाहें तो चेहरे पर बाद में गुलाब जल भी लगा सकती हैं. यह चेहरे पर निखार के साथ-साथ सारी गंदगी को भी निकाल देगा.  


ये भी पढ़ें-


Camphor Daily Life Uses: सिर्फ पूजा ही नहीं कई अन्य चीजों के लिए भी इस्तेमाल होता है कपूर, जानें काम की खबर


Homemade Cough Syrup: बरसात के मौसम में हो गई है खांसी तो घर पर बनाएं प्याज और शहद का कफ सिरप