Smart Furniture For Small Home: शहरों में अपार्टमेंट और घर छोटे (small home) होते हैं. ऐसे में परेशानी तब आती है जब घर का फर्नीचर चुनना हो क्योंकि कमरे छोटे हैं और फर्नीचर बड़े होते हैं. कई बार तो कमरा सोफा कुर्सी या फिर डाइनिंग टेबल रखने में ही भर जाता है. तो अगर आप भी बड़े शहर में छोटे घर को बिल्कुल खूबसूरत आशियाने की तरह सजाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्ट फर्नीचर के ऐसे टिप्स जो पोर्टेबल फर्नीचर के साथ बढ़ाएंगे आपके घर की खूबसूरती.आपका घर चाहे कितना भी छोटा हो, ये स्मार्ट फर्नीचर हैक्स  (smart Furniture) आपके घर की  हर जरूरत को पूरा करेंगे.


छोटे घरों के लिए स्मार्ट फर्नीचर हैक्स  smart Furniture Hacks for small homes


सोफा कम बेड
आजकल सोफा कम बेड काफी चलन में है. इससे आपके सोफे की जरूरत भी पूरी होगी और जब चाहे इसे बेड बनाकर इस पर सो सकते हैं.


फोल्डिंग डाइनिंग टेबल
अगर डाइनिंग टेबल की जगह नहीं है तो फोल्डिंग डाइनिंग टेबल शानदार ऑप्शन है. इसे जब चाहे मोड़कर बंद कर सकते हैं.


वर्टिकल स्टोरेज या कैबिनेट
अपने घर में वर्टिकल स्पेस को यूज करने के लिए आप वर्टिकल कैबिनेट्स बनवा सकते हैं. लंबे और संकरे स्पेस को ये अच्छी तरह कवर करती हैं. इसमें फ्लोर की जगह कम खर्च होती है और ऊपर तक आप काफी सारा सामान स्टोर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण


सीलिंग माउंटेड क्लाथलाइन
कपड़े सुखाने के लिए आप ऐसी क्लाथलाइन ला सकते हैं जो छत से लटकती है. जब कपड़े सुखाने हैं तो इसे खोल लीजिए. बाद में आप इसे ऊपर ही बैक कर सकते हैं.


हाइड्रोलिक बेड स्टोरेज
पहले बड़े दीवान और पलंग चलते थे. आजकल दीवान की जगह हाइड्रोलिक बेड स्टोरेज का जमाना है. इसमें मेट्रेस को आप मशीन की मदद से ऊपर उठाकर आराम से चीजों को बैड के नीचे रख सकते हैं.


अवर द डोर ऑर्गेनाइजर
दरवाजे के पीछे डोर ऑर्गेनाइजर बनवा सकते हैं. यहां आप जूते,एसेसरीज, क्लीनिंग अप्लायंस और पेंट्री आइटम रख सकते हैं.


पोर्टेबल लैपटॉप टेबल
घर में पढ़ाई लिखाई के लिए आजकल पोर्टेबल लैपटॉप टेबल आ रहे हैं. ये दीवार पर ही फिक्स हो जाते हैं.


मॉड्यूलर वार्डरोब
बड़ी अलमारियां, उनके दरवाजे काफी झंझट भरा काम है. मॉड्यूलर वार्डरोब बहुत फ्लेक्सिबल होती हैं. इनमें आप स्लाइडिंग डोर लगवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग


वॉल माउंटेड फोल्डेबल आयरन बोर्ड
आप दीवार में ही माउंटेड फोल्डेबल आयरन बोर्ड लगवा सकते हैं. जब चाहा काम किया और बाद में फोल्ड करके दीवार से ही ये चिपक जाएगा. ये बिलकुल जगह नहीं घेरता.


रूम डिवाइडर
छोटे घर में आप रूम डिवाइडर यूज कर सकते हैं. ऐसे में आप लिविंग स्पेस और स्टडी रूम को अलग करने के लिए बुकशेल्फ, डेकोरेटिव स्क्रीन को यूज कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण