Make Sugar Scrubs At Home: शुगर न केवल एक बहुत ही अच्छा स्क्रबिंग एजेंट है बल्कि ये स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है. जब बात होममेड स्क्रबर की आती है तो शुगर और सॉल्ट दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. शुगर स्क्रबर से न केवल डेट स्किन हटती है बल्कि ये त्वचा को हेल्दी भी बनाता है. तो अगर आप भी घर पर ही स्क्रबर बनाना चाहते हैं तो ये तरीके इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के स्क्रबर बना सकते हैं.


नींबू और शुगर 
नींबू स्किन को नेचुरली ब्राइट करता है और टैनिंग हटाने में भी मदद करता है. इसको शुगर के साथ मिलाकर बढ़िया स्क्रबर तैयार किया जा सकता है. इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा. अपनी जरूरत के मुताबिक शक्कर लें और उसकी आधी मात्रा में नींबू का रस और कुछ मात्रा में शहद डालें. इससे कंसिस्टेंसी अच्छी होती है. इसे साफ बॉडी पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब मसाज करते हुए इसे वॉश कर दें.


ग्रीन टी और शुगर
ग्रीन टी एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है जिसमें एंटीइंफ्लामेटरी और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं. इससे एक्ने में भी हेल्प मिलती है. इसे बनाने के लिए दो से तीन चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां लें और उसमें इतनी ही मात्रा में शुगर एड करें. अब कुछ ड्रॉप ऑलिव ऑयल की डालें और थिक कंसिस्टेंसी का पेस्ट तैयार कर लें. इसे अप्लाई करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब मसाज करते हुए छुटा लें.


ओटमील और शुगर
ओटमील और शुगर को मिलाकर भी बढ़िया स्क्रब तैयार किया जा सकता है. ये एक्ने में भी बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं. ओट्स और शुगर बराबर मात्रा में लें और इसमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल या शहद की डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे जेंटली अप्लाई करें और कुछ देर बाद वॉश कर लें.


हल्दी और शुगर
हल्दी से भी स्किन को बहुत से फायदे होते हैं और शुगर में मिलाकर इसके लिए स्क्रबर तैयार किया जा सकता है. ये टैनिंग हटाने में, डार्क सर्कल्स को कम करने में और डेड स्किन को हटाने में बढ़िया काम करता है. इसमें एक चम्मच शहद भी डाल लें और अच्छे से मिलाकर अप्लाई करें. थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर वॉश कर लें. हल्दी का पीलापन हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
ब्लैक कॉफी में मिलाएं ये आइटम और तेजी से करें वेट लॉस