Methi Hair Mask For Hair Fall: मेथी के सीड्स का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय किचन में होता है. इसके इस्तेमाल के बिना भारतीय खाना अधूरा है. आमतौर पर मेथी को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि मेथी स्वास्थ्य के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से बालों में होने वाली खुजली से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही बाल झड़ने की समस्या में भी कमी आती है. अगर आप भी रूखे, बेजान और झड़ते हुए बालों से परेशान हैं तो मेथी के बने इन हेयर पैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मेथी के कुछ हेयर पैक्स के बारे में-
मेथी और करी पत्ते का हेयर पैक
अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो इस हेयर पैक का जरूर इस्तेमाल करें. सबसे पहले मेथी के दानों को भिगोकर रख दें. सुबह उठकर इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसके करी पत्ता भी डालें और पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस हेयर मास्क को अपने सर पर पर लगाए. बालों की लेंथ में भी इस पेस्ट को लगाएं. इस हेयर मास्क को लगाने के बाद हल्के हाथ से मसाज करें और कम से कम 1 घंटा छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू कर दें.
आंवला और मेथी हेयर मास्क
इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच आंवला पाउडर और मेथी पाउडर लें. इसके बाद इसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों में लगाना शुरू करें और फिर फुल लेंथ में लगाएं. इसके बाद बालों को बांधकर एक शॉवर कैप लगा लें. इस हेयर मास्क को कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में बालों को शैंपू से धो लें. इस पैक का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल से बाल टूटने की समस्या कम हो जाएगी.
दही और मेथी हेयर मास्क
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो इस हेयर मास्क को जरूर ट्राई करें. इस मास्क को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मेथी लें और उसे पानी में भिगो दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और उसमें आधा कम दही मिला दें. अब इसे बालों की जड़ो पर लगाएं और हल्के हाथ से बालों में मसाज करें. इसके बाद बालों को ठीक से धो लें. डैंड्रफ की समस्या ज्यादा हो तो इसे हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: Chandni Chowk Food: चावड़ी बाजार की फेमस कुलिया चाट घर पर भी बनाएं, जानिए विधि