50 साल की उम्र के बाद भी वजन घटाया जा सकता है. संतुलित डाइट और सेहतमंद जिंदगी के तरीकों में बदलाव से मुश्किल काम आसान हो जाएगा. उम्र बढ़ने के साथ शरीर में पेचीदगियां और बदलाव बढ़ते जाते हैं. ज्यादातर महिलाओं को 40 की उम्र के अंत और 50 साल की शुरुआत में शरीर का भार बढ़ने लगता है. ऐसी हालत में उनका मानना होता है कि अब वजन को घटा पाना संभव नहीं है. हालांकि ये बिल्कुल गलत धारणा है. आप 50 के बाद भी बताए गए तरीके पर अमल कर वजन कम कर सकती हैं.


प्रचुर प्रोटीन वाले डाइट का सेवन करें
उम्र बढ़ने से कम ऊर्जावान होने का एहसास बढ़ने लगता है. ऊर्जावान और सक्रिय रहने के लिए 50 साल की उम्र में प्रोटीन की प्रचुरता वाला डाइट जरूरी होता है. इससे शरीर को गठीला बनाए रखने में मदद मिलती है. प्रोटीन से भरपूर डाइट में अंडे, मछली, चिकन, मसूर की दाल और अखरोट को शामिल किया जाना चाहिए. प्रोटीन की प्रचुरता वाला फूड शरीर में प्रोटीन की कमी को रोकता है.


शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाएं
क्या उम्र बढ़ने के कारण आपने घर के कामकाज या फिटनेस गतिविधियों को छोड़ दिया है? याद रखना चाहिए कि स्वस्थ और फिट रहने के लिए शरीर को गतिशील बनाए रखना जरूरी है. अगर आपका शरीर बहुत ज्यादा वर्कआउट करने की इजाजत नहीं देता है तो कुछ दूसरी शारीरिक गतिविधि जैसे योग, चहलकदमी, जॉगिंक करें. ये सभी गतिविधि आहिस्ता-आहिस्ता आपको मजबूत बनाने का काम करेंगी और तेजी से वजन भी घटाएंगी.


हाइड्रेटेड रहना बुनियादी शर्त है
अक्सर 50 साल की उम्र वाले लोगों को डिहाइड्रेटेशन का ज्यादा खतरा रहता है. 50 के बाद सुनिश्चित करें कि आपके शरीर में ज्यादा पानी रहे. पानी से न सिर्फ स्वस्थ रहा जा सकता है बल्कि आपके शरीर का भार भी घटाने में मदद करता है. इसके लिए रोजाना 8-10 ग्लास पानी पीने को जरूरी समझें.


पर्याप्त नींद लेना न भूलें
नींद आपके संपूर्ण स्वास्थ्य और फिटनेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. भरपूर नींद नहीं लेने से शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रात में कम सोना मेटाबोलिज्म को घटाता है. मेटाबोलिज्म घटने पर वजन कम करना मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा दिन भर थकान और आंखों पर काला निशान होने का डर रहता है. 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेकर मेटाबोलिज्म को बढ़ाया जा सकता है. जिसका नतीजा शरीर के वजन पर पड़ेगा.


कैलोरी की मात्रा का रखें ख्याल 
जिंदगी में रोजाना बदलाव लाए बिना वजन कम नहीं किया जा सकता है. आपका डाइट प्लान 50 साल की दहलीज पर कदम रखने के बाद जरूरी हो जाता है. आम तौर पर वजन में कमी से 50 साल की उम्र की महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है. ऐसी स्थिति में आपके लिए कैलोरी सेवन को काबू में रखना जरूरी हो जाता है. फैटी फूड्स के सेवन से बचा जाना चाहिए क्योंकि फैटी फूड्स शरीर के भार को बढ़ा सकता है.


संतुलित आहार और कम तेल वाले फूड का इस्तेमाल करना ज्यादा मुफीद रहेगा. ज्यादा कैलोरी के सेवन से शरीर का मेटाबोलिक दर कम हो सकता है और इस तरह आपका वजन कम करने का प्लान मुश्किल हो जाएगा. अगर वजन कम करने की इच्छा रख रहे हैं तो डाइ प्लान या चार्ट के लिए डॉक्टर से संपर्क करें. इस तरह 50 साल के बाद भी शरीर के भार को कम किया जा सकता है.


पालतू जानवरों ने लॉकडाउन में मालिकों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने का किया काम-शोध


मानसिक तनाव से निपटना चाहते हैं तो इन छह बातों पर दें ध्यान, कोरोना काल में ज्यादा हैं उपयोगी