Tulsi Plant: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. कुछ लोग रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं और जल चढ़ाते हैं. इस पौधे का सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी तुलसी का पौधा बहुत फायदेमंद माना गया है. इसके पत्तों का सेवन करने से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल और किडनी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है.
वैसे तो तुलसी का पौधा हर घर में पाया जाता है. लेकिन इसके साथ एक समस्या अक्सर देखी जाती है कि यह पौधा ज्यादा देखभाल मांगता है और सही देखभाल न मिलने पर जल्दी सूखने भी लगता है. अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा भी अक्सर सूख जाता है तो आप कुछ उपायों की मदद से इसे सूखने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं वो उपाय क्या हैं?
ज्यादा पानी न डालें: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग तुलसी के पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं. जबकि इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी डालने से जड़ों में बैक्टीरिया और फंगस के पनपने का जोखिम पैदा हो जाता है. यही वजह है कि कभी-भी इस पौधे में ज्यादा पानी न डालें.
सही मिट्टी का इस्तेमाल: जी हां, अगर आप चाहते हैं कि तुलसी का पौधा जल्दी खराब ना हो तो सही मिट्टी का इस्तेमाल करें. इस मिट्टी में किसी तरह की मिलावट नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, गमले में 70 प्रतिशत मिट्टी तो 30 प्रतिशत रेत भी होना चाहिए, क्योंकि सिर्फ मिट्टी से भी काम बन पाना मुश्किल है.
गोबर का इस्तेमाल: पौधों में गोबर का इस्तेमाल खाद के रूप में किया जाता है. हालांकि कुछ लोग गीले गोबर को ही पौधे में डालकर मिला देते हैं. जबकि यह तरीका सही नहीं है. गोबर को मिलाने का सही तरीका यह है कि आप सबसे पहले गोबर को सूखाकर कड़ा कर लें या बाजार से गोबर का कंडा खरीद लें. फिर इसे पीसकर पाउडर के रूप में गमले की मिट्टी में मिलाएं.
सही गमले का इस्तेमाल: तुलसी का पौधा लगाने के लिए ऐसे गमले का इस्तेमाल करें, जिसके नीचे छेद हो, ताकि पानी पौधे की जड़ में न जमे और छेद के जरिए निकल जाए.
ये भी पढ़ें: क्या सच में कोई 'शैंपू' बालों का झड़ना रोक सकता है? जानिए इस बारे में क्या है एक्सपर्ट की राय