एक्सप्लोरर
क्या कमजोर और गिरते बालों से परेशान हो चुके हैं आप? तो घर में लगा ये पौधा करेगा कमाल
आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे बताए गए हैं जिनकी पत्तियों में बालों की हर परेशानी का हल छिपा है. जी हां हम बात कर रहे हैं तुलसी के पौधे की (tulsi plant). तुलसी का पौधा भारत के लगभग हर घर में मिल जाएगा.
![क्या कमजोर और गिरते बालों से परेशान हो चुके हैं आप? तो घर में लगा ये पौधा करेगा कमाल Tulsi plant for stop hair fall and improving hair health क्या कमजोर और गिरते बालों से परेशान हो चुके हैं आप? तो घर में लगा ये पौधा करेगा कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/f3c53c3848ec5df39aecb39cc287d86c1689257782374506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घर पर लगा ये पौधा बालों को बनाएं खूबसूरत
Source : Freepik
Hair Care Tips: बालों का गिरना (Hair health)और झड़ना आजकल एक ऐसी परेशानी बन चुका है जिससे हर दूसरा इंसान परेशान है. बदलता मौसम और गलत डाइट के साथ साथ बालों के प्रति लापरवाही के चलते बाल से से पहले गिरने लगते हैं. ऐसे में आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे बताए गए हैं जिनकी पत्तियों में बालों की हर परेशानी का हल छिपा है. जी हां हम बात कर रहे हैं तुलसी के पौधे की (tulsi plant). तुलसी का पौधा भारत के लगभग हर घर में मिल जाएगा. इसका धार्मिक महत्व तो है ही, इसके अलावा इसके अंदर ढेर सारे औषधीय गुण मौजूद हैं जो शरीर के साथ साथ बालों की सेहत के लिए भी काफी लाभदायक साबित होते हैं. चलिए जानते हैं कि तुलसी का पौधा आपको बालों का गिरना रोककर कैसे आपको बालों को सेहतमंद बना सकता है.
बालों के लिए किस तरह सेहतमंद है तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे में ढेर सारे एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, इनकी बदौलत आपके बाल ना केवल सेहतमंद बने रहते हैं बल्कि ये संक्रमण से भी बचे रहते हैं. तुलसी की पत्तियों में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सिडेंट बालों को फ्री रेडिकल्स से बचाकर गिरने से रोकते हैं और बालों को सेहतमंद बनाते हैं.
ऐसे बनाएं तुलसी की पत्तियों का हेयरमास्क
तुलसी की पत्तियों का हेयर मास्क बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. ये रूसी को रोकता है, बालों को नैचुरल पोषण देता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ साथ समय से पहले बालों का झड़ना रोकता है. इसके लिए आपको तुलसी की कुछ पत्तियों को धोकर पानी के साथ पीस लेना है.
ऐसे लगाएं हेयर मास्क
इसके लेप को स्कैल्प पर अच्छे से लगाइए और आधा घंटा के लिए यूं ही छोड़ दीजिए. आधा घंटा बाद साफ पानी की मदद से सिर को धो लीजिए. इसके अलावा आप तुलसी की पत्तियों को दूध के साथ पीसकर भी हेयर मास्क बना सकते हैं. इससे बालों को पर्याप्त मॉस्चुराइजिंग मिलेगी.इससे बाल कंडीशन भी होंगे और बालों को कुदरती शाइनिंग भी मिलेगी. अगर सिर में ज्यादा रूसी हो रही है तो तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसमें दही मिला लें और इस हेयर पैक को आधा घंटा के लिए सिर पर लगाकर छोड़ दें और फिर साफ पानी से सिर धो लीजिए.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)