Tulsi: मानसून में मुरझा रही है तुलसी, इस तरह करें इस खाद का उपयोग फिर से खिल उठेंगे पत्ते
Tips For Growing Tulsi: आप खुद ऐसी खाद (Organic Manure) बना सकते हैं जो तुलसी (Tulsi) के पौधे को मुरझाने से बचा लेगी. और आपकी तुलसी फिर से हरी भरी हो जाएगी.
Use This Manure For Tulsi In Monsoon: तुलसी (Tulsi) का पौधा भारतीय संस्कृति में अपनी एक अलग पहचान रखता है. साथ ही इसके बहुत फायदे भी रहते हैं. मेडिकल साइंस (Medical Science) ने भी इसे एक खास दर्जा दिया है. साथ ही इसे आयुर्वेद (Ayurved) में भी एक औषधि माना गया है. लेकिन कभी कभी क्या होता है कि पौधा मुरझाने लग जाता है. उसमे पानी डालने के बावजूद हम उसे बचा नही पातें हैं. तुलसी का मुरझाना एक शुभ संकेत नहीं माना जाता है. इस पौधे का ध्यान रखने की बहुत जरुरत होती है. जिसके लिए देखभाल करनी पड़ती है. इसके लिए आप एक ऐसी खाद बना सकते हैं जो तुलसी के पौधे को बचा लेगी. और आपकी तुलसी फिर से हरी भरी हो जाएगी.
चलिए आपको इस आर्टिकल के जरिए तुलसी के पौधे को बचाने वाली खाद बनाना सिखाते हैं.
गाय के गोबर की खाद
आजकल पौधों पर पेस्टिसाइट्स और केमिकल से बने खाद बहुत डाले जाते हैं. जिससे पौधों को नुकसान पहुंचता है. इसलिए बेहतर है कि आप घर में बनी खाद डालें. गाय का गोबर को के रूप में बहुत अच्छा काम करता है क्योंकि इसमें कोई केमिकल नहीं होता है. गाय के गोबर को सुखाकर आप खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही खाद में सूखी पत्तियां, रॉक फॉस्फेट का पाउडरऔर वेस्ट डी कंपोजर भी डालकर एक अच्छी खाद तुलसी के लिए बना सकते हैं. तुलसी में अगर खाद यूज़ कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप 100 प्रतिशत मिट्टी नहीं लगा रहे हो.
गीली मिट्टी से बचें
तुलसी के पौधे में नेचुरल खाद के साथ-साथ मिट्टी का भी इस्तेमाल करें वो भी ऐसी जो ज्यादा पानी न सोखे. यह सब करने से क्या होता है कि आपका पौधा मुरझाता भी नहीं है और जल्दी बड़ा होता है. तुलसी का पौधा चिपचिपी मिट्टी में नहीं लग पाता है. इसलिए सभी टाइप की मिट्टियां यूज़ करें चिपचिपाती मिट्टी को छोड़ कर. पौधा लगाया है तो उसे समय समय पर पानी भी दें जिससे पौधा जल्दी बड़ा हो और काफी हरा-भरा हो. समय समय पर कटाई करें आपका तुलसी का पौधा अच्छा बड़ा होगा और हरा भरा भी होगा.
ये भी पढ़ें
कनखजूरा घर में रेंगता हुआ दिखे तो हो जाएं सावधान, इस बात का भी हो सकता है संकेत
पीली पड़ रही हैं बाथरूम की दिवारें, आजमाएं ये तरीका चमक उठेंगी टाइल्स