सास और बहू का रिश्ता सबसे अहम होता है और सबसे नाजुक भी. घर में दो बहुएं हैं तो सास के लिए दोनों के बीच तालमेल बैठाना थोड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि दोनों बहुएं की पर्सनैलिटी अलग-अलग होती है दोनों की चॉइस अलग-अलग है. सास के खातिर तो बहू अपने में कुछ बदलाव ला सकती लेकिन यह जरूर नहीं अपनी भाई की पत्नी के प्रति, जिसके वजह से दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर आपस में टकराव हो जाता है. ऐसे घर को चलाने की जिम्मेदारी सास की होती है. सास को अपनी दोनों बहूओं में आपसी तालमेल कैसे बनाए रखना है आइए जानते हैं.
जिम्मेदारियां बराबर-बराबर बांटे
चाहे बहुएं सेम ऐज की हो, बड़ी हो या छोटी हो, उनके बीच घर से जुड़ी जिम्मेदारियों का बराबर बंटवारा करें. दोनों के पास जब अपनी-अपनी जिम्मेदारी होगी, तो न सिर्फ काम बेहतर तरीके से पूरा होगा बल्कि क्लैश की स्थिति भी नहीं आएगी. हां, ये जरूर है कि जब आप बहुओं को जिम्मेदारियां सौंपना शुरू करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि कौन किस कार्य को करने में सक्षम है. उदाहरण के लिए अगर छोटी बहू कुकिंग में थोड़ी कच्ची है, तो उसे जबरन किचन में लगाने की जगह दूसरा काम सौंपे जिसे वह अच्छे से पूरा कर सके.
दोनों को एक तरह से करें ट्रीट
घर में दो बहूएं हैं तो दोनों को एक जैसा ट्रीट करें भलें ही इसमें कोई आपकी फेवरिट हैं. फिर भी आपको दोनों के प्रति अपना व्यवहार एक समान रखना पड़ेगा. किसी भी बहु को जरा सा भी फील हो गए की आप उन्हें कम प्यार करते हो तो उनके मन में नेगेटिव फीलिंग्स आ जाएगी. जिससे दोनों बहुए में आपस में ही टकराव बड़ जाएगी. बेहतर है कि आप दोनों के मन कभी ऐसी फीलिंग आने न दें.
कम्यूनिकेशन बनाएं रखें
कम्यूनिकेशन गैप बिल्कुल भी न आने दें. अपनी बहुओं से लगातार बात करते रहें और ये जानने की कोशिश करें कि उन्हें परिवार से या एक-दूसरे से जुड़ी कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. चाहे तो आप दोनों से एक-एक करके भी बात कर सकती हैं. ऐसा करने पर आप उनके मन की बात जान सकेंगी और उसी के अनुसार रिश्तों को लेकर भविष्य में आ सकने वाली परेशानियों को पहले ही दूर करते हुए टकराव की स्थिति को अवॉइड कर सकेंगी.
ये भी पढ़ें-
Summer Recipe: गर्मियों में ठंडक पाने के लिए घर पर बनाएं मार्केट जैसी मटका कुल्फी, जानें इसकी रेसिपी
Summer Recipe: गर्मियों के मौसम में खुद को रखना है कूल! घर पर बनाएं डेट आइसक्रीम