Which Type Of Heels Are Most Comfortable: महिलाओं को हील्स का बहुत शौक होता है. हालांकि हील्स कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. हील्स पहनकर चलने के लिए आपको प्रैक्टिस होनी चाहिए. ज्यादा देर हील्स पहनने से पैरों में दर्द होने लगता है. ऐसे में अगर आपको हील्स का शौक है और आप आसानी से कैरी कर लेती हैं तो आपकी वार्डरोब में कुछ खास हील्स जरूर होनी चाहिए. इससे आपका लुक बेहद खास लगेगा. हील्स में काफी वरायटी आती हैं और इन्हें किसी ख़ास मकसद के साथ तैयार किया जाता है. आइये जानते हैं कितने तरह की हील्स होती हैं और कौन सी आपके लिए परफेक्ट होंगी.
1- स्टिल्टोज़- स्टिल्टोज़ आपके पैरों को पतला और लंबा दिखाते हैं. स्टिलटोज़ उंगलियों के पास नुकीले और पीछे से आगे की तरफ़ पतले होते हैं. ये आपको एक स्टेटमेंट लुक देते हैं हालांकि लंबे समय तक इन्हें पहनना मुश्किल होता है. आपकी वार्डरोब में एक पेयर स्टिल्टोज़ का होना चाहिए.
2- पम्प्स- ये स्टिल्टोज़ से कम ऊंचे होते हैं. पम्प्स क हील्स सीधी होती है. इन्हें आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. आप खुले या पैरों को पूरी तरह कवर करने वाले पम्प्स खरीद सकती हैं. वैसे ब्लैक और न्यूड कलर के पम्प्स हमेशा ट्रैंडी लगते हैं.
3- ब्लॉक हील्स- अगर आप आरामदायक हील पहनना चाहती हैं तो ब्लॉक हील्स चुनें. ये स्टिल्टोज़ और पम्प्स के मुकाबले ज्यादा चौड़े होते हैं. आपकी हील्स में एक पेयर कम से कम ब्लॉक हील्स के फुटवियर होने चाहिए. आप इन्हें हर अवसर पर पहन सकती हैं.
4- प्लैटफ़ॉर्म हील्स- अगर आप रोजाना हील्स पहनती हैं तो आपके लिए प्लैटफ़ॉर्म हील्स बहुत ही आरामदायक हैं. इसमें एक समान हील्स होती है जो आपका बैलेंस बनाने में मदद करती है. अगर आप ज्यादा चलती फिरती हैं तो फ्लैटफ़ॉर्म हील्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
5- किटन हील्स- किटन हील्स उन लोगों को लिए है जो लंबाई की वजह से हील्स नहीं पहनना चाहती हैं. ये आपके लुक और आउटफिट को उभारने में मदद करती हैं. हालांकि ये बहुत ज्यादा हील नहीं होती. आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं.
6- एस्पाड्रिल्स- ये कैजुअल, रोप-सॉलिड शूज या फिर फ्लैट्स होते हैं. कई बार हाई हील्स में भी ये फुटवियर आते हैं. अगर आप स्टाइल के साथ आराम चाहती हैं तो ये आपके लिए परफ़ेक्ट फुटवियर हैं.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: पहली बार Gym ज्वाइन कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ख़याल