70 साल की उम्र में मां बनना किसी के लिए आसान नहीं होता. लेकिन युगांडा की सफीना नाम की एक महिला ने इस असंभव को संभव कर दिखाया. अपनी इच्छा शक्ति से वे 70 साल में भी मां का सुख प्राप्त करने में कामयाब रहीं, जो बेहद प्रेरणादायक है. यह साबित करता है कि चिकित्सा विज्ञान की मदद से कोई भी महिला अपना मातृत्व स्वप्न साकार कर सकती है, चाहे वह कितनी भी उम्र की क्यों न हो.आइए जानते हैं यह कैसे संभव हुआ.
70 साल की उम्र में उन्होंने आईवीएफ तकनीक की मदद से जुड़वां बच्चे पैदा किए, जिसके बाद वो अब अफ्रीका की सबसे उम्रदराज मां बन गई हैं. सफीना ने 29 नवंबर को एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ्य हैं.उन्होंने कहा कि इस उम्र में मां बनना एक चमत्कार है.
जानें कैसे हुआ संभव
70 साल की नामुक्वाया नाम की इस महिला ने बच्चे पैदा करने के लिए फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लिया था. उन्होंने आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल किया. इसमें एक दाता से लिए गए अंडे और उनके पति का स्पर्म मिलाया गया. फर्टिलिटी ट्रीटमेंट और मेडिकल तकनीक की मदद से 70 साल की उम्र में मां बनना नामुक्वाया के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है। यह उनके लिए एक खुशी का पल था जब उन्होंने अपने दो स्वस्थ बच्चों को गोद में लिया. सफीना के लिए यह एक बहुत ही खास क्षण था.
नामुक्वाया क्यों बनना चाहती थी मां
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नामुक्वाया के लिए यह दूसरी बार मां बनना था. पहले वो साल 2020 में एक बेटी को जन्म दे चुकी थीं. वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बच्चे न होने की वजह से नामुक्वाया का काफी मजाक उड़ाया जाता था. इस वजह से उनमें मां बनने की इच्छा पैदा हुई थी. उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा दूसरों के बच्चों की देखभाल करती रही, उन्हें बड़ा होते देखा और फिर वे मुझे अकेला छोड़ गए. मुझे हमेशा यह डर रहा कि बूढ़ी होने पर मेरी देखभाल कौन करेगा."