इडली को बोरिंग बताने पर मचा हंगामा, शशि थरूर ने इंटरनेट पर ब्रिटिश प्रोफेसर को लिया आड़े हाथ
ब्रिटेन के प्रोफेसर को इडली की बुराई करना सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया.विवाद की आंच भारत में पहुंची तो कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी.

दक्षिण भारत की मशहूर डिश पर छिड़ा विवाद ब्रिटेन से होते हुए भारत तक पहुंच गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इतिहास के प्रोफेसर के ज्ञान की खिल्ली उड़ाई है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "सभ्यता को हासिल करना कठिन है."
दक्षिण भारत की डिश को बुरा बताने पर छिड़ा विवाद
ट्विटर पर तेज बहस की शुरुआत उस वक्त हुई जब ब्रिटेन के एक प्रोफेसर ने इडली को दुनिया की सबसे उबाऊ चीज बताया. इतिहास पढ़ानेवाले एडवर्ड एंडर्सन दरअसल जोमैटो के पोस्ट का जवाब दे रहे थे.
फूड डिलीवरी करनेवाली कंपनी ने लोगों से एक ऐसी डिश का नाम बताने को कहा था जिसको बहुत ज्यादा पसंद करने का कारण समझ में न आता हो. ट्वीट के जवाब में जब एंडर्सन ने इडली को दुनिया की सबसे बोरिंग चीज बताया.
Idli are the most boring things in the world. https://t.co/2RgHm6zpm4
— Edward Anderson (@edanderson101) October 6, 2020
प्रोफेसर का जवाब लोगों को रास नहीं आया. इडली की बुराई में की गई पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जाने लगी. एंडर्सन पर ये कहते हुए निशाना साधा गया कि उन्होंने 'असली' इडली खाया ही नहीं है.
सोशल मीडिया यूजर को रास नहीं आया इडली पर पोस्ट एक ट्विटर यूजर ने तंज कसा कि इडली को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची गई है. और साजिश में फ्रांस के अलावा ब्रिटेन के लोग शामिल हैं.Someone feed him some real idlis https://t.co/wt9PhZWWgU
— Varun Krishnan (@varunkrish) October 8, 2020
Looks like an international conspiracy has been planned to defame my Idly. People from UK & France are involved. Et tu, brute? ????
— IdlyVadaa (@IdlyVadaa) October 7, 2020
भारतीय लोगों ने बताया कि इडली का स्वाद इस बात पर निर्भर करता है कि किस चीज के साथ मिलाकर उसे खाया जा रहा है. विवाद की आंच जब भारत पहुंची तो शशि थरूर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर से प्रोफेसर को माफ करने की अपील की.
Weight Loss: रोजाना पांच मिनट अपनाएं ये टिप्स, वजन कम करने में मिलेगी मदद Health Tips: मधुमेह रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है पिस्ता, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर करे कंट्रोलYes, my son, there are some who are truly challenged in this world. Civilisation is hard to acquire: the taste & refinement to appreciate idlis, enjoy cricket, or watch ottamthullal is not given to every mortal. Take pity on this poor man, for he may never know what Life can be. https://t.co/M0rEfAU3V3
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 7, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

