Urvashi Rautela Fitness: मिस इंडिया कंपटीशन जीतने के बाद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बॉलीवुड में सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से डेब्यू किया था. बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन उर्वशी रौतेला न सिर्फ अपने हुस्न को लेकर चर्चा में रहती हैं बल्कि फैंस उनकी फिटनेस को भी देखकर हैरान रह जाते हैं. वहीं, उर्वशी (Urvashi Rautela) भी अक्सर अपने फैंस को फिट रहने के प्रति जागरूक करती रहती हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर उर्वशी (Urvashi Rautela) की कई फिटनेस वीडियो हैं जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं. उर्वशी (Urvashi Rautela) अपनी खूबसूरती और परफेक्ट फिगर को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. न सिर्फ वर्कआउट बल्कि एक्ट्रेस अपनी डाइट पर भी काफी नजर रखती हैं.






Urvashi Rautela Workout Routine: हम सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक फिटनेस फ्रीक हैं जो अपनी सेहत और फिटनेस के साथ किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करतीं. परफेक्ट फिगर के लिए उर्वशी को जॉगिंग और किक बॉक्सिंग करना पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी हर रोज एक्सरसाइज करती हैं और वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक जरूर लेती हैं. इसके अलावा उर्वशी योगा और डांस को भी अपने फिटनेस रुटीन में शामिल करती हैं. 






Urvashi Rautela Diet: वैसे अगर हम आपसे कहें कि उर्वशी किसी भी डाइट प्लॉन को फॉलो नहीं करती तो आपको हैरानी जरूर होगी. साथ ही वो डाइटिंग में विश्‍वास नहीं करतीं. मगर एक्ट्रेस जंक फूड और तले-भुने खाने से परहेज करती हैं. साथ ही घर का खाना खाती हैं और मौसमी फलों को अपनी डाइट में शामिल जरूर करती हैं.


यह भी पढ़ेंः


43 साल की Tanishaa Mukerji ने बिन शादी मां बनने के लिए उठाया था ये कदम, अब कही ये बात


Tara Sutaria Fitness: जिम नहीं जाती Tara Sutaria, खूब खाती हैं बिरयानी, फिर भी कैमरे के सामने लगती हैं हमेशा परफेक्ट