Benefits of Curry Leaves: डैंड्रफ से लेकर बढ़ते वजन से है परेशान, करी पत्ते का इस्तेमाल कर पाएं इनसे मुक्ति
आज कल के समय में डैंड्रफ की समस्या बहुत आम बात है. इसे यूज करने के लिए आप करी पत्तों का पतला पेस्ट बना लें और इसे खट्टी दही मिलाएं. इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
![Benefits of Curry Leaves: डैंड्रफ से लेकर बढ़ते वजन से है परेशान, करी पत्ते का इस्तेमाल कर पाएं इनसे मुक्ति Use Curry Leaves in this way to get rid of obesity and dandruff easily Benefits of Curry Leaves: डैंड्रफ से लेकर बढ़ते वजन से है परेशान, करी पत्ते का इस्तेमाल कर पाएं इनसे मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/908825b841b493d0764fac8cae6b9c0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Benefits of Curry Leaves: यह तो हम सभी जानते हैं कि करी पत्ते का इस्तेमाल कई डिश को बनाने में किया जाता है. इससे डिश का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. ज्यादातर लोग इसका यूज करी या चटनी में तड़का लगाने के लिए करते हैं. इसका अलग स्वाद खाने टेस्ट देता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्वाद के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह डायबिटीज, डैंड्रफ आदि कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं करी पत्ते के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में-
डैंड्रफ की समस्या को करता है दूर
आज कल के समय में डैंड्रफ की समस्या बहुत आम बात है. इसे हटाने के लिए आप करी पत्तों का पतला पेस्ट बना लें और इसे खट्टी दही मिलाएं. इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में शैंपू से इसे साफ कर दें. आपको कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा.
वजन को करता है कम
करी पत्तों के रेगुलर सेवन से आप तेजी से अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल में कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए 15 से 20 पत्ते लें और इसे पानी में 10 मिनट उबाल दें. बाद में पानी छानकर उसमें शहद और नींबू का रस मिला दें. इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.
डायबिटीज को रखें कंट्रोल में
अगर आप डायबिटीज से ग्रसित है तो आपके लिए करी पत्ता बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसे यूज करने के लिए आप सीधे पत्ते को चबाकर भी खाते हैं. इसके अलावा चाहें तो इसका जूस निकालकर भी पी सकते हैं. इसके अलावा आप ड्रिंक, चावल, सलाद, खाने आदि में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर फॉल कम करने में करें मदद
करी पत्ता बालों को झड़ने से रोकता है. इसे यूज करने के लिए आप एक मुट्ठी करी पत्ता लें और इसे नारियल ते में पकाएं. जब यह ठंडा हो जाएं तो इसे गिलास में भरकर रख दें. इसे सुबह बाल धोने से 15 मिनट पहले साफ कर दें. यह बालों को झड़ने से रोके इन्हें मजबूत बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan की Ex-wife Ayesha हैं Fitness Freak, ऐसे रखती हैं खुद को फिट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)