Mayonnaise Hair Mask: बालों की करना चाहते हैं सही देखभाल, मेयोनीज हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल
इस हेयर मास्क को सिर पर अप्लाई करने से पहले आप बालों और सिर को ठीक से गीला कर लें. फिर आपने बालों में कंडीशनर की तरह लगाएं और 5 मिनट तक बालों की मालिश करें.
![Mayonnaise Hair Mask: बालों की करना चाहते हैं सही देखभाल, मेयोनीज हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल Use Mayonnaise Hair Mask for healthy and strong Hair Mayonnaise Hair Mask: बालों की करना चाहते हैं सही देखभाल, मेयोनीज हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/14ce5404798a474034806fdeb37b6feb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mayonnaise Hair Mask for healthy Hair: मेयोनीज का इस्तेमाल खाने की चीजों में आमतौर पर किया जाता है. यह सैंडविच और बर्गर में खूब यूज किया जाता है और हम इसे बहुत स्वाद लेकर खाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि मेयोनीज का इस्तेमाल बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है. यह बालों को झड़ने से रोकता है और रूसी जैसी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है.
आपको बता दें कि मेयोनीज में अंडा होता है जो प्रोटीन युक्त होता है. इसके साथ ही इसमें वेजिटेबल ऑयल और सिरका भी मौजूद है. यह बालों को पोषण देकर इसे स्वस्थ करने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं मेयोनीज हेयर मास्क यूज करने के फायदे और इसे यूज करने के सही तरीके बारे में-
बालों की ग्रोथ में करता है मदद
आपको बता दें कि मेयोनीज में कई महत्वपूर्ण एमिनो एसिड पाए जाते हैं जिसके कारण यह आपके बालों की ग्रोथ के तेजी से बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन भी मौजूद होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत कर उसे घना बनाने में मदद करता है.
बालों को करता है हाइड्रेट
आपको बता दें कि मेयोनीज में अंडा, सिरका, तेल आदि होता है. यह सभी चीजें बालों को हाइड्रेट करने में मदद करती हैं. यह सिर के स्कैल्प को पोषण देकर बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है.
बालों को करता है कंडीशन
आपको बता दें कि मेयोनीज मे भारी मात्रा में अमीनो एसिड और फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है. यह बालों को स्वस्थ करके तेजी से बढ़ाने में मदद करती है. यह एक बेहतरीन कंडीशनर की तरह काम करता है.
डैंड्रफ को करता है दूर
आजकल बाल रूखे होने और उसमें नमी की कमी होने के कारण अक्सर डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आप मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है जिससे डैंड्रफ की परेशानी कम हो जाती है.
मेयोनीज हेयर मास्क बनाने का तरीका
इस हेयर मास्क को सिर पर अप्लाई करने से पहले आप बालों और सिर को ठीक से गिला कर लें. फिर आपने बालों में कंडीशनर की तरह लगाएं और 5 मिनट तक बालों की मालिश करें. इसके बाद चौड़े दांतों वाली कंघी बालों पर यूज करें. अब सर पर शावर कैप पहन लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में बालों को शैंपू कर लें. इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.
ये भी पढ़ें-
Weight Loss Tips: तेजी से घटाना चाहते हैं वजन, इस तरह करें डेली जीरा वॉटर का सेवन
Safalta Ki Kunji: इन तीन बुरी आदतों का जिसने त्याग कर दिया, उसके लिए हर लक्ष्य हो जाता है आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)