Make-Up Tips: आईलाइनर लगाने के लिए अपनाएं ये स्पेशल टिप्स, नहीं होगा मेकअप खराब
Eyeliner: आईलाइनर लगाने से जहां आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है, वहीं शुरुआत में सही लाइनर लगाना आसान नहीं होता. जानिए कैसे लगाएं आईलाइनर ताकि न हो मेकअप खराब.
Tips To Apply Perfect Eyeliner: आईलाइनर का मेकअप में अहम रोल है. आप भले कुछ और लगाएं न लगाएं लेकिन चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आईलाइनर की एक लाइन ही लुक को प्रेजेंटेबल बना देती है. शादी-पार्टी से लेकर ऑफिस मीटिंग्स तक में जाने से पहले महिलाएं आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं. इसे लगाने से आंखों की खूबसूरती जहां निखर जाती है, वहीं शुरुआत में आईलाइनर की सीधी लाइन खींचना बड़ा काम होता है. थोड़ा भी ऊपर-नीचे होने पर पूरा आई मेकअप खराब होने का डर रहता है. जानते हैं कैसे सही आईलाइनर लगा सकते हैं.
प्रैक्टिस से बनेगी बात
आईलाइनर ठीक से लगाने में प्रैक्टिस ही सबसे जरूरी है. जब आप घर पर हों और कहीं नहीं जाना हो तब आईलाइनर लगाने की प्रैक्टिस करें. इसमें पूरा खेल बैलेंस का होता है. हाथ को आंख के ऊपर साधकर सीधी लाइन खींचने के लिए प्रैक्टिस चाहिए. कई बार लगाने से ही ये काम सही तरीके से किया जा सकता है.
शुरुआत में इस्तेमाल करें पेंसिल आईलाइनर
आईलाइनर तीन तरह के होते हैं, पेंसिल, लिक्विड और जेल. जब आप शुरुआत कर रही हैं तो पेंसिल आईलाइनर से करें. इससे रेखा खींचना ठीक वैसे ही सरल होता है जैसे शुरुआत में कॉपी पर पेंसिल से सीधी लाइन खींचना न कि कलर ब्रश से. इसे और आसान बनाने के लिए पेंसिल से पहले डॉट बना लें और अंत में उन्हें जोड़ती चली जाएं. इससे भी लाइनर सीधा लगता है.
इन बातों का रखें ख्याल
लिक्विड और जेल आईलाइनर लगाते वक्त पहले इसे शेक कर लें और फिर ब्रश पर इसे लेते हुए एक्स्ट्रा मटेरियल हटा दें. अब आंख के ऊपर की स्किन को एक हाथ से स्ट्रेच करते हुए दूसरे हाथ से सीधी लाइन खींचने की कोशिश करें. अगर विंग लाइनर लगाना चाहती हैं तो पहले विंग बना लें बाद में लाइन से शुरुआत करें. एक साथ पूरी लंबी लाइन खींचने में गड़बड़ी हो जाती है. शुरुआत आंखों के अंदर वाले कोने से करें और फिर बाहर की तरह बढ़ें. अगर आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए कोनों पर आईलाइनर जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें: रहता है हल्का फीवर तो ये हो सकती है वजह