डेड स्किन सेल्स या स्किन पर जमी गंदगी को हटाने के लिए ज्यादातर लोग नहाते वक्त लूफा का इस्तेमाल करते हैं. लूफा की मदद से स्किन को सही तरीके से एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है और त्वचा पर जमी गंदगी भी निकल जाती है. कई लोग रोजाना तो कई लोग कुछ-कुछ दिन के अंतराल में अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए साबुन या शॉवर जेल के साथ लूफा का इस्तेमाल करते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या लूफा का इस्तेमाल करना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक है?

 

दरअसल लूफा या तोरई लौकी के ही परिवार की सब्जी है. जिसे उपोष्णकटिबंधीय और उष्णकटिबंधीय जलवायु में उगाया जाता है. इसी पौधे के रेशेदार इंटीरियर का इस्तेमाल नहाने या फिर कपड़े या बर्तनों को धोने के लिए किया जाता है. जब आप लूफा पर साबुन लगाकर या बॉडी वॉश लगाकर अपनी स्किन को रगड़ते हैं तो इसपर ढेर सारे डेड स्किन सेल्स और गंदगी बैठ जाती है. जिसकी वजह से लूफा बैक्टीरिया के पैदा होने के लिए प्रजनन स्थल बन जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बाथरूम की नमी की वजह से लूफा पर बैक्टीरिया की संख्या बढ़ने का खतरा भी पैदा हो जाता है.

गीले लूफे का न करें इस्तेमाल


यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट लूफा का इस्तेमाल करने से पहले इसे पूरी तरह से सूखाने की एडवाइज़ देते हैं. वह कहते हैं कि कभी-भी गीले लूफा का इस्तेमाल न करें. हो सके तो लूफा को बाथरूम से हटाकर किसी सूखे स्थान पर रख दें. अगर आप अपने लूफा को साफ रखना चाहते हैं तो इसे वक्त-वक्त पर ब्लीच के घोल में धो लें. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्किन एक्सफोलिएशन के लिए लूफा से बेहतर कुछ नहीं है. हालांकि अगर आप इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा रगड़कर करते हैं तो इससे आपकी स्किन छिल सकती है और जलन की समस्या पैदा हो सकती है.

आइए जानते हैं कि लूफा का इस्तेमाल करते वक्त आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए...


क्या करना चाहिए?


1. जितनी बार लूफा का इस्तेमाल करें, उतनी बार अच्छे से धोएं.

2. धोने के बाद इसे पूरी तरह से सुखा लें.

3. लूफा को हमेशा सूखी जगह पर ही रखें, ताकि बैक्टीरिया ना पनप सकें. 

4. हर 4 हफ्ते में अपना लूफा बदल लें.

क्या नहीं करना चाहिए?


1. अपने शरीर को लूफा से ज्यादा तेजी से न रगड़ें.

2. जननांगों पर न करें इस्तेमाल

3. अगर आपने शेव किया है तो एक हफ्ते तक उस जगह पर लूफा का इस्तेमाल न करें.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ये भी पढ़ें: