Uti In Babies Signs And Symptoms: यूटीआई या यूर‍िनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन महिलाओं और लड़कियों को ज्यादा होता है. बच्चों को भी यूटीआई का खतरा काफी रहता है. कई बार स्कूल में गंदे टॉयलेट्स का इस्तेमाल करने या फिर किसी अन्य कारण से बच्चों में यूटीआई की समस्या हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वयस्‍कों की तुलना में बच्चों को यूटीआई की सम्‍भावना ज्‍यादा रहती है. ऐसे में आपको सही समय पर बच्चे का इलाज करवा लेना चाहिए. हालांकि बच्चे को यूटीआई है ये समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आप इन लक्षणों से समझ सकते हैं. 


बच्चे में यूटीआई के लक्षण



  • बुखार आना 

  • चिड़चिड़ापन 

  • बार-बार टॉयलेट जाना

  • उल्टी 

  • पेशाब करते वक्त जलन

  • टॉयलेट में दुर्गन्ध 

  • भूख में कमी

  • पॉटी के वक्त दर्द होना

  • पेट में दर्द होना


ये भी पढ़ें:  इस चाय को पीने से बढ़ता है चेहरे का निखार, दूर रहती है ऐक्ने की समस्या


करें ये उपाय
1- बच्चे को यूटीआई से बचाने के लिए खूब पानी पिलाएं. इससे विषाक्त पदार्थ टॉयलेट के जरिए बाहर निकल जाएंगे.
2- ब्लूबेरी और अनानास का रस पिलाएं. इन फलों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं.
3- यूटीआई में नींबू बहुत फायदा करता है. इससे हानिकारक जीवाणु व विषाक्त शरीर से बाहर निकल जाते हैं. 
4- बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई का ध्यान रखें. पेंटी और डायपर बदलते रहें.
5- बच्चों को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से रोकें. अगर करना है तो इंडियन टॉयलेट का इस्तेमाल करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Blood Pressure: चॉकलेट ब्लड प्रेशर को कर सकता है कम, होते हैं कई अन्य फायदे