Valentine day 2021: जानिए वैलेंटाइन डे का इतिहास और दुनिया में अनोखे तरह से मनाने की क्या है परंपरा
दुनिया भर में वैलेंटाइन डे को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे का मतलब पूरी तरह प्यार, रोमांस, जोश और अपने पार्टनर का ख्याल है. ये दिवस अपने प्यार को कबूल करने या प्यार का इजहार करने का बेहतरीन अवसर माना जाता है. अलग-अलग देशों में खास अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाने की परंपरा है.
![Valentine day 2021: जानिए वैलेंटाइन डे का इतिहास और दुनिया में अनोखे तरह से मनाने की क्या है परंपरा Valentine day 2021: Valentine day history and some unique ways of celebrating valentine day around the world Valentine day 2021: जानिए वैलेंटाइन डे का इतिहास और दुनिया में अनोखे तरह से मनाने की क्या है परंपरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11192817/pjimage-2021-02-11T135751.406.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentine’s day 2021: दुनिया भर में वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है, लेकिन ये रहस्यमयी संत कौन था और क्यों अवसर को उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि, त्योहार के पीछे सच्चाई पर पर्दा पड़ा है, लेकिन इस बारे में कुछ कहानियां प्रचलित हैं.
कहा जाता है कि रोम में तीसरी शताब्दी के दौरान वैलेंटाइन एक पादरी था. जब सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने एलान किया कि परिवार वालों के मुकाबले एकल पुरुष बेहतर सैनिक बनते हैं, उसने युवा सैनिकों के लिए शादी को गैर कानूनी घोषित कर दिया. युवाओं पर हो रही नाइंसाफी का वैलेंटाइन ने विरोध किया और युवा प्रेमियों की गुप्त शादी कराना शुरू कर दिया.
जब सम्राट को वैलेंटाइन के कामों का पता चला, उसने संत को सजा-ए-मौत का आदेश सुनाया. दूसरी कहानी से पता चलता है कि रोम की सख्त कैद से भगाने में ईसाइयों की मदद करने के दौरान संत को जान से हाथ धोना पड़ा. रोम की जेलों में ईसाइयों को प्रताड़ित किया जाता था.
धीरे-धीरे संत वैलेंटाइन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि दुनिया भर के जोड़ों ने वैलेंटाइन डे मनाना शुरू कर दिया. दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाने की दिलचस्प परंपरा है. ये मौका दुनिया में सिर्फ फूलों और चॉकलेट के लिए नहीं है. अलग-अलग देशों में खास अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाने का रिवाज है.
फ्रांस- प्यार का प्रतीक माना जाता है कि पहली बार वैलेंटाइन डे का कार्ड फ्रांस में बनाया गया था. जब चार्ल्स, ड्यूक ऑफ ऑरलियन्स, ने 1415 में कैद से अपनी पत्नी प्रेम पत्र भेजा. 'वैलेंटाइन' के नाम से मशहूर फ्रांस का गांव 12 और 14 फरवरी के बीच रोमांस के प्रतीक में बदल गया. इस मौके पर पेड़ों और घरों को गुलाब, प्रेम कार्ड और शादी के फ्लैक्स के लिए प्रस्तावों से सजाया जाता है. दुनिया में ये शायद सबसे खूबसूरत वैलेंटाइन की परंपरा होती है.
फिलिपींस- भव्य समारोह फिलिपींस में वैलेंटाइन डे के मौके पर युवा जोड़े सरकार की तरफ से प्रायोजित कार्यक्रम में शादी करते हैं. ये कार्यक्रम जन सेवा की एक शक्ल होती है. ये दुनिया के सबसे गजब वैलेंटाइन डे के उत्सवों में से देश का भव्य कार्यक्रम और युवा लोगों के लिए एक खास दिन होता है.
घाना- राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस घाना में 14 फवरी को 'राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. 2007 में देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहल की शुरुआत की थी. घाना सबसे ज्यादा कोकोआ पैदा करनेवाले देशों में से एक है. 14 फरवरी को गीत, संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट विशेष दिन के लिए थीम पर आधारित होता है.
डेनमार्क- प्यार का उत्सव हालांकि, वैलेंटाइन डे डेनमार्क के नए त्योहारों में से एक है, देश में प्यार और रोमांस का दिन 14 फरवरी को भी मनाया जाता है. यहां वैलेंटाइन डे गुलाब के फूल और चॉकलेट तक सीमित नहीं है. दोस्त और प्रेमी हाथ से तैयार कार्ड की अदलाबदली करते हैं, उस पर सफेद गुलाब का फूल होता है.
जापान- अनोखे गिफ्ट्स का आदान-प्रदान जापान में वैलेंटाइन डे बिल्कुल अनोखे अंदाज में होता है. ये 14 फरवरी को मनाया जाता है और महिलाएं तोहफों के अलावा चॉकलेट अपने पुरुष साथियों या प्रेमियों के लिए खरीदारी करती हैं. पुरुषों को 14 मार्च तक बदले में गिफ्ट्स देने का समय होता है, जिसे 'सफेद दिवस' कहा जाता है.
Valentine Week Rashifal: जानिए इस वैलेंटाइन वीक में किन राशियों की चमकेगी किस्मत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)