Valentine Day 2023 : 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. इसका हर दिन स्पेशल होता है. हर कोई अपने पार्टनर को इंप्रेस करने का मौका खोजता है. अगर आप भी अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023 ) पर उनकी पसंद का केक ऑनलाइन ऑर्डर कर पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि रात को केक लेकर कौन आएगा? तो आपको बता दें कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है और कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं, जो वैलेंटाइन के दिन भी केक आपके घर तक पहुंचा देगी. तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं ऐसी वेबसाइट्स के बारें में जो पार्टनर को इंप्रेस करने में आपकी मदद करेंगी..
दिल के रिश्ते को दें खूबसूरत एहसास
प्यार में मिठास भरना है तो वैलेंटाइन वीक से ज्यादा खूबसूरत पल क्या हो सकता है. साल का ऐसा मौका जब हर कपल एक-दूसरे के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ खास और स्पेशल करना चाहते हैं तो उनकी पसंद के फ्लेवर वाला केस ऑर्डर कर सकते हैं. केक रात ठीक 12 बजे आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा, जिसे देख पार्टनर के दिल की प्यार वाली घंटी बज जाएगी.
यहां से ऑनलाइन ऑर्डर करें केक
कुछ वेबसाइट्स ऐसी हैं, जो वैलेंटाइन मनाने में आपकी मदद करती हैं. इन वेबसाइट्स से आप केक ऑर्डर कर सकते हैं. ये आपके समय के मुताबिक आपके घर केक पहुंचा देंगे. इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर पसंद का केक चुनना होगा और फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस सबमिट करना होगा. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से पैसे दे सकते हैं. इसके बाद आपका केक ऑर्डर हो जाए और रात में ठीक 12 बजे पार्टनर के घर पहुंच जाएगा. इन वेबसाइट्स से ऑनलाइन केक ऑर्डर कर सकते हैं..
1. Winni
2. Fnp
3. Igp.com
3. Cakegift.in
5. My flower tree
6. Zomato
ये भी पढ़ें