एक्सप्लोरर
Advertisement
Valentines Day 2023: अकेले हैं तो क्या हुआ दिल तो दिल ही है, उसी दिल की खातिर कुछ यूं मनाएं अपना सिंगल वैलेंटाइन डे
Valentines Day 2023: वैलेंटाइन डे कपल्स सेलिब्रेशन का दिन है. लेकिन जो सिंगल हैं वो सारा दिन क्या करेंगे. आपका भी यही सवाल है जानिए सिंगल होने के नाते आप कैसे बना सकते हैं अपने वैलेंटाइन डे को खास
Valentine Day Celebration Idea For Singles: दिल तो है दिल इसका एतबार बिलकुल मत कीजिए. ये सिंगल होगा तब भी वैलेंटाइन डे पर उतना ही मचलेगा जितना कपल्स का दिल मचलता होगा. बेहतर यही होगा कि खुद को सिंगल मानकर किसी कमरे में बंद रहने की जगह अपने लिए खुद ट्रीट प्लान करें. सिंगल हुए तो क्या हुआ दिल के जो अरमान हैं वो तो पूरे होने ही चाहिए. वैसे भी आप सिंगल है तो इसमें दिल को तो कोई खता है नहीं. इसलिए अपने दिल को खुश करने के लिए आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने लिए कुछ खास कीजिए.
पार्टनर नहीं तो क्या फ्रेंड्स तो हैं
भले ही आपका पार्टनर हो लेकिन आपके फ्रेंड्स तो होंगे. बस उनकी लिस्ट में से वो फ्रेंड छांट लें जो सिंगल हैं. उनके साथ आउटिंग का प्लान करें.
खुद को दें गिफ्ट
कोई ऐसी चीज की ख्वाहिश आपको जरूर होगी जिसे खरीदने की प्लानिंग करते होंगे. फिर जेब का ख्याल कर लौट आते होंगे. वैलेंटाइन डे के मौके पर उस गिफ्ट को अपना बना ही लें. इसे खुद अपने लिए एक प्यार भरा गिफ्ट मान लें.
फेवरेट शो देखें
रोज की भागदौड़ में टीवी देखने या किसी वेबसीरीज को देखने का समय मिला नहीं होगा. क्यों न इस दिन समय निकालकर वो वेब सीरीज, शो या फिल्म देखें जो आप बिलकुल शांति से मजे लेते हुए देखना चाहते हैं.
फैमिली के साथ बिताएं वक्त
अगर बहुत दिन से अपनी फैमिली, पैरेंट्स या भाई बहनों को समय नहीं दे पाएं हैं तो वैलेंटाइन डे उन्हें के नाम कर दें. आखिर वो भी तो आपके वैलेंटाइन ही हैं. उनके साथ जीभर कर समय बिताएं.
फेवरेट डिश बनाएं
मार्केट का खाना तो किसी भी दिन खाया जा सकता है. वैलेंटाइन डे पर अपने पसंद की चीज खुद अपने हाथों से बनाएं. और फिर उन्हें पूरा स्वाद लेकर मजे से खाएं. ऐसा मौका वैसे भी बार बार कहां मिलने वाला है.
सेल्फ ग्रूमिंग में समय बिताएं
जब सब लोग अपनी अपनी दुनिया में मगन होंगे उस दिन आप अपने आप में खो जाएं. अपनी ग्रूमिंग पर ध्यान दें. पेडिक्योर, मैनिक्योर करते हुए या स्किन केयर करते हुए दिन बिताएं. ताकि खुद से प्यार करने का नूर चेहरे पर नजर आए.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
चुनाव 2024
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion