Valentine 2022: इन कारणों से कपल्स के बीच आ रही है तकरार, ऐसे करें दूर
Valentine Week 2022: आजकल रिश्तों में विश्वास की काफी कमी देखी जा रही है. जिसकी वजह से दोनों में अनबन होती है और फिर बातचीत बंद हो जाती है.
![Valentine 2022: इन कारणों से कपल्स के बीच आ रही है तकरार, ऐसे करें दूर Valentine's Day 2022 these reasons there is a dispute between the couples do it like this Valentine 2022: इन कारणों से कपल्स के बीच आ रही है तकरार, ऐसे करें दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/61f0d4ec34518c27e2161afa47592f8f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentine Week: प्यार का सप्ताह मतलब वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है, जिसे लेकर प्रेमी जोड़ों के मन में उत्साह के साथ काफी सवाल चल रहे होंगे. कई प्रेमी अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन पर खुश करना चाहेंगे. लेकिन कई ऐसे कपल होंगे जिनमें अनबन हो चुकी होगी और वे इस साल वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट नहीं करेंगे.
देखा जाता है कि आजकल लोग रिश्ते बनाने में जितनी जल्दबाजी दिखाते हैं उससे कई ज्यादा रिश्तों को तोड़ने में दिखाते हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं. यदि आप थोड़ी सी कोशिश करें तो इन रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं. चलिए तो आज हम ऐसे ही कुछ कारणों पर चर्चा करते हैं जिनकी बजह से रिश्ते टूट जाते हैं.
विश्वास की कमी
आजकल रिश्तों में विश्वास की काफी कमी देखी जा रही है. जिसकी वजह से दोनों में अनबन होती है और फिर बातचीत बंद हो जाती है. रिश्तों के बीच इगो आने से भी कई प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं. अनबन के बाद एक दूसरे से बात करने की चाहत होने पर भी इगो के चलते बात नहीं कर पाते हैं जिससे रिश्ते खत्म हो जाते हैं.
जरूरत से ज्यादा उम्मीद
रिश्तो में उम्मीद रखना लाजमी है लेकिन जरूरत से ज्यादा उम्मीद आपको तकलीफ दे सकती है. जब आपकी उम्मीद पूरी नहीं होती है. तो रिश्तों में दरार आ जाती है. इसके अलावा जरूरत से ज्यादा अपने रिश्ते के बारे में या अपने पार्टनर के बारे में सोचने लगते हैं. मतलब छोटी-छोटी बातों पर हमारे दिमाग में अपने पार्टनर के प्रति शक की भावना आ जाती है. जिससे रिश्तों में दरार पड़ जाती है.
पार्टनर पर विश्वास और धैर्य
आपको अपने रिलेशन को अच्छा बनाने के लिए अपने पार्टनर पर विश्वास और धैर्य रखना होगा. साथ ही आप एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. कोशिश करें की कोई अन्य आपके रिश्ते के बीच में न आए और एक दूसरे से उम्मीद कम रखें.
यह भी पढ़ें:
Valentine's Week Full List 2022: ये है वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट, रोज डे से किस डे तक की ये है तारीख
Omicron Variant: ये संकेत बताते हैं कि कमजोर हो गई है आपकी Immunity, न करें इग्नोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)