एक्सप्लोरर
ये है भारत के सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन, कर सकते हैं वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150729/andman1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![गोवा- गोवा को भारत के सबसे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन में से एक में गिना जाता है. जिसकी खास वजह हैं यहां के बीच. यहां कई बीच हैं जैसे की अंजुना बाच, बागा बीच, कैलेंगुट बीच, मीरामार बीच, सिंकेरियन बीच. गोवा में आप एक बेहतरीन रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150518/goa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोवा- गोवा को भारत के सबसे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन में से एक में गिना जाता है. जिसकी खास वजह हैं यहां के बीच. यहां कई बीच हैं जैसे की अंजुना बाच, बागा बीच, कैलेंगुट बीच, मीरामार बीच, सिंकेरियन बीच. गोवा में आप एक बेहतरीन रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं.
2/10
![उदयपुर, राजस्थान- उदयपुर को भारत के सबसे रोमांटिक शहरों में गिना जाता है क्यूंकि यहां पर बहुत सारी रोमांटिक जगहें हैं जैसे कि फतेह पैलेस जो अरावली पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसके अलावा कपल्स पिछोला झील में नाव पर बैठकर अपने जीवन साथी के साथ एक रोमांटिक समय बिता सकते है. इसके अलावा यहां बागोर-की-हवेली, सिटी पैलेस, लेक पैलेस, अम्बरी घाट जैसी जगहें हैं जहां आप पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां की एक खास बात है कैंडल लाइट डिनर. अगर आप कैंडल लाइट डिनर के शौकीन हैं तो यहां से बेहतर आपको कैंडल लाइट डिनर कहीं नहीं मिल सकता.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150508/udaipur1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उदयपुर, राजस्थान- उदयपुर को भारत के सबसे रोमांटिक शहरों में गिना जाता है क्यूंकि यहां पर बहुत सारी रोमांटिक जगहें हैं जैसे कि फतेह पैलेस जो अरावली पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसके अलावा कपल्स पिछोला झील में नाव पर बैठकर अपने जीवन साथी के साथ एक रोमांटिक समय बिता सकते है. इसके अलावा यहां बागोर-की-हवेली, सिटी पैलेस, लेक पैलेस, अम्बरी घाट जैसी जगहें हैं जहां आप पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां की एक खास बात है कैंडल लाइट डिनर. अगर आप कैंडल लाइट डिनर के शौकीन हैं तो यहां से बेहतर आपको कैंडल लाइट डिनर कहीं नहीं मिल सकता.
3/10
![श्रीनगर- श्रीनगर भारत के खूबसूरत शहरों में से एक है जो कि कश्मीर की घाटी में बसा हुआ है और हमेशा से ही एक आइडियल रोमांटिक डेस्टिनेशन रहा है. श्रीनगर की खूबसूरती को देखने हर साल लाखों सैलानी देश-विदेश से यहां आते है. यह करीब 1700 मीटर की उंचाई पर बसा है. ये शहर झीलों और हाउसबोट के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहाँ की डल झील सबसे आकर्षक स्थल है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150506/srinagar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीनगर- श्रीनगर भारत के खूबसूरत शहरों में से एक है जो कि कश्मीर की घाटी में बसा हुआ है और हमेशा से ही एक आइडियल रोमांटिक डेस्टिनेशन रहा है. श्रीनगर की खूबसूरती को देखने हर साल लाखों सैलानी देश-विदेश से यहां आते है. यह करीब 1700 मीटर की उंचाई पर बसा है. ये शहर झीलों और हाउसबोट के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहाँ की डल झील सबसे आकर्षक स्थल है.
4/10
![वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. इस लव वीक का कपल्स पूरे साल इंतज़ार करते है. इस वीक को हर कपल अपने हिसाब से मनाता है. कुछ कपल्स इस मौके पर बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं तो कुछ लोकल ही मनाते हैं. अगर आप भी इस बार वैलेंटाइन वीक पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं देश के उन रोमांटिक शहरों के बारे में जहां आप ना सिर्फ वैलेंटाइंस डे एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि आप पूरा वीक मस्ती कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इन दिनों वैलेंटाइन के मौके पर कई अच्छी डील्स भी मिल जाती हैं. चलिए जानते हैं आप अपना वैंलटाइन वीक कहां सेलिब्रेट कर सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150504/romance.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. इस लव वीक का कपल्स पूरे साल इंतज़ार करते है. इस वीक को हर कपल अपने हिसाब से मनाता है. कुछ कपल्स इस मौके पर बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं तो कुछ लोकल ही मनाते हैं. अगर आप भी इस बार वैलेंटाइन वीक पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं देश के उन रोमांटिक शहरों के बारे में जहां आप ना सिर्फ वैलेंटाइंस डे एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि आप पूरा वीक मस्ती कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इन दिनों वैलेंटाइन के मौके पर कई अच्छी डील्स भी मिल जाती हैं. चलिए जानते हैं आप अपना वैंलटाइन वीक कहां सेलिब्रेट कर सकते हैं.
5/10
![पुदुच्चेरी, तमिलनाडु- पुदुच्चेरी को](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150502/pudhu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुदुच्चेरी, तमिलनाडु- पुदुच्चेरी को "लिटिल पेरिस" के रूप में जाना जाता है. यह शहरी आवाज़ों और काम के बोझ से पूरी तरह से दूर समुद्र के किनारे एक बहुत ही अच्छा रोमांटिक जगह है. आप इस आश्चर्यजनक जगह जा सकते हैं और अपने लवर के साथ रोमांस कर सकते हैं.
6/10
![मनाली- हिमालय पर्वत पर बर्फ की पहाडि़यों से ढका मनाली एक शानदार रोमांटिक जगह है. यहां आप ना सिर्फ पार्टनर संग एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि कुछ नई यादें भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी करके बना सकते हैं. यहां पैराग्लिडिंग, स्कीइंग या पहाड़ों को देखने जैसी एक्टिविटीज हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150500/manali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनाली- हिमालय पर्वत पर बर्फ की पहाडि़यों से ढका मनाली एक शानदार रोमांटिक जगह है. यहां आप ना सिर्फ पार्टनर संग एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि कुछ नई यादें भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी करके बना सकते हैं. यहां पैराग्लिडिंग, स्कीइंग या पहाड़ों को देखने जैसी एक्टिविटीज हैं.
7/10
![केरल- अपने वैलेंटाइन वीक को यादगार बनाने के लिये केरल बहुत ही सुंदर जगह है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य काफी अनोखा और रोमांचित कर देने वाला है. केरल की सुंदरता किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां पर समुद्री तटों के किनारे बैठने में बहुत शांति मिलती है. केरल की झीले, कोवलम बीच पर सन बाथ, मुन्नार की सुन्दरता, कोच्ची-कोचीन के जैसे अनगिनत टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां आप अपने रोमांटिक पलों को और भी यादगार बना सकते हैं. केरल में मानसून के समय घूमने का मजा ही कुछ और होता है. इतना ही नहीं, हाऊसबोट एक अलग ही रोमांच पैदा करती है. आप 24 घंटे के लिए हाऊसबोट बुक करवाकर अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150458/kerala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल- अपने वैलेंटाइन वीक को यादगार बनाने के लिये केरल बहुत ही सुंदर जगह है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य काफी अनोखा और रोमांचित कर देने वाला है. केरल की सुंदरता किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां पर समुद्री तटों के किनारे बैठने में बहुत शांति मिलती है. केरल की झीले, कोवलम बीच पर सन बाथ, मुन्नार की सुन्दरता, कोच्ची-कोचीन के जैसे अनगिनत टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां आप अपने रोमांटिक पलों को और भी यादगार बना सकते हैं. केरल में मानसून के समय घूमने का मजा ही कुछ और होता है. इतना ही नहीं, हाऊसबोट एक अलग ही रोमांच पैदा करती है. आप 24 घंटे के लिए हाऊसबोट बुक करवाकर अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते है.
8/10
![दार्जिलिंग- दार्जिलिंग एक हिल स्टेशन है. ऐसा कहा जाता है कि हिल स्टेशन जाना हो तो दार्जिलिंग से अच्छा हिल स्टेशन कोई नहीं है. यहां की हवा, पहाड़ और मौसम इसको सबसे अलग बनाता है. इसकी सादगी और मासूमियत कुछ रोमांटिक पहलुओं में से एक है. यही वजह है कि आप अपे लवर के साथ कुछ दिन यहां बिता सकते है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150456/dargling.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दार्जिलिंग- दार्जिलिंग एक हिल स्टेशन है. ऐसा कहा जाता है कि हिल स्टेशन जाना हो तो दार्जिलिंग से अच्छा हिल स्टेशन कोई नहीं है. यहां की हवा, पहाड़ और मौसम इसको सबसे अलग बनाता है. इसकी सादगी और मासूमियत कुछ रोमांटिक पहलुओं में से एक है. यही वजह है कि आप अपे लवर के साथ कुछ दिन यहां बिता सकते है.
9/10
![अंडमान निकोबार- अंडमान निकोबार शुरू से ही एक हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां ज़्यादातर कपल्स हनीमून मनाने आते है. यह चारों तरफ पानी से घिरा हुआ बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. यह बंगाल की खाड़ी में स्थित है और यहाँ 300 से ज्यादा द्वीप और टापू है जो इस जगह को और भी खूबसूरत और रोमांटिक बनाते है. अगर आपको समुद्र और पानी से ख़ास लगाव है तो इस आइलैंड की सैर ज़रूर करें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/06150454/andman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंडमान निकोबार- अंडमान निकोबार शुरू से ही एक हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां ज़्यादातर कपल्स हनीमून मनाने आते है. यह चारों तरफ पानी से घिरा हुआ बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. यह बंगाल की खाड़ी में स्थित है और यहाँ 300 से ज्यादा द्वीप और टापू है जो इस जगह को और भी खूबसूरत और रोमांटिक बनाते है. अगर आपको समुद्र और पानी से ख़ास लगाव है तो इस आइलैंड की सैर ज़रूर करें.
10/10
![नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/26094703/ABP_NEWS5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Published at : 06 Feb 2018 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)