Valentine Week 2020 : वेलेंटाइन वीक का आगाज हो चुका है. प्यार करने वालों के लिए ये सात दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इस वीक का हर दिन बहुत ही खास है. हर दिन का अपना एक अलग ही महत्व है. 7 फरवरी 2020 से इस वीक की शुरूआत मानी जाती है. 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे इस वीक का अंतिम दिन होता है. आइए जानते हैं कि वेलेंटाइन वीक के किस दिन का क्या मतलब होता है.


रोज डे : 7 फरवरी को रोज डे है. इस दिन से वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है. इस वीक का ये पहला दिन होता है. इस दिन लव पार्टनर को गुलाब का फूल गिफ्ट किया जाता है. गुलाब का फूल या गुलदस्ता भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है.

प्रपोज डे: 8 फरवरी रोज डे पर जिन्हें आप पसंद करते हैं उन्हें गुलाब का फूल देकर भावनाओं का इजहार तो कर दिया. लेकिन इस दिन प्रपोज किया जाता है. जिसे आप मन से पसंद करते हैं उसे प्रपोज करने से नहीं घबराना चाहिए. शालीनता और विनम्रता से प्रपोज डे पर अपनी बात कहें.

चॉकलेट डे: 9 फरवरी गुलाब देकर भावनाएं भी व्यक्त हो गईं. प्रपोज भी कर दिया. अब बारी आती है मुंह मीठा करने की. इसके लिए ही बना है चॉकलेट डे. इस दिन लव पार्टनर को पसंद की चॉकलेट खिलाएं.

टेडी डे: 10 फरवरी प्यार की पीगें जब बढ़ने लगती है तो प्यार को मजबूती देने के लिए उपहारों का सहारा लेना चाहिए. प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद इसीलिए टेडी डे मनाते हैं. इसदिन लव पार्टनर को तोहफे दिए जाते हैं.

प्रोमिस डे: 11 फरवरी प्यार में वादा बहुत अहमियत रखता है. इसीलिए वेलेंटाइन डे का ये खास दिन है. प्रोमिस डे पर लव पार्टनर का भरोसा जीतने के लिए वादा किया जाता है. लेकिन वादा सिर्फ वादा नहीं होना चाहिए इसे निभाया भी जाना चाहिए.

हग डे: 12 फरवरी जब प्यार को समझने लगते हैं. महसूस करने लगते हैं. तो सबकुछ अच्छा नजर आने लगता है. दुनिया खूबसूरत दिखने लगती है. यही प्यार की ताकत होती है. जब ये महसूस होने लगे तो गले लगाकर अपने प्यार का शुक्रिया कहें. यह हग डे है.

किस डे: 13 फरवरी जब एक दूसरे को समझने लगें. प्यार की ताकत को महसूस करने लगें तो इस दिन किस डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

वेलेंटाइन डे: 14 फरवरी प्यार के कई चरणों को पूरा करने के बाद जीवन में बहुत कुछ बदलने लगता है. नकारात्मकता दूर होने लगती है. प्यार की यही खूबी है. 14 फरवरी के दिन को यादगार बनाएं.