साल 2020 बेहद ही खट्टे अनुभव के साथ गुजरा है. कोरोना महामारी ने जैसे भागती-दौड़ती जिंदगी की रफ्तार को थाम दिया था. रिश्ते भी इसमें शामिल हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान प्रेमी जोड़ों ने ऑनलाइन ही डेटिंग की. कई लोगों ने डेटिंग ऐप इंस्टॉल किए. वहीं अब जब सब कुछ अनलॉक हो चुका है और प्यार का मौसम भी चल रहा तो ऐसे में अगर आप भी लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने पार्टनर से मिल रहे हैं तो हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं जो यकीनन आपके बेहद काम आएंगे.


एक-दूसरे पर विश्वास करें


एक रिश्ते की नींव को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि दोनों एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट करें और एक दूसरे भावनाओं का सम्मान करें. ऐसा करने से नजदीकियां बढ़ेंगीं.


प्रकृति के बीच समय बिताएं


अगर आपका पार्टनर नेचर लवर है तो क्यों न पहली डेट पर अपने साथी के साथ कोई आउटडोर ट्रिप पर चले जाए. यहां नेचर के बीच आप उनसे अपने दिल की बात आसानी से कह पाएंगे.


एक दूसरे के साथ नया एक्सपीरियंस शेयर करें


पहली डेट पर जा रहे हैं तो आप किसी ऐसी एक्टिविटी को चुन सकते हैं जो आप दोनों ने कभी नहीं की है. इस दौरान कुछ नया सीखने में पार्टनर के साथ आपको भी काफी मजा आएगा और आपकी पहली डेट काफी स्पेशल बन जाएगी.


ध्यान से सुनें पार्टनर की बातें


अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें ताकि उन्हें लगे कि आप उनकी बातों में इंटरेस्ट ले रहे हैं. उनकी बातों को अनसुना कतई न करें. ऐसा करने से आपके पार्टनर को महसूस होगा कि आप उनकी हर बात को सुनते हैं.


दिखावा न करें


डेटिंग पर जा रहे हैं तो पार्टनर के सामने किसी भी तरह का दिखावा न करें. क्योंकि बाद में सच्चाई जब सामने आएगी तो उन्हें काफी दुख पहुंचेगा और हो सकता है रिश्ते में दरार भी आ जाए.


ये भी पढ़ें

Skin care tips: क्या आपकी स्किन बदलते मौसम के साथ सूखने लगती है? जानिए बचाव के टिप्स

Valentine’s Day 2021: भूलकर भी अपने पार्टनर को न दें ये गिफ्ट्स, रिश्ते में मिठास की बजाए बढ़ जाएगी कड़वाहट