एक्सप्लोरर
Advertisement
Valentine's Day Look: नहीं मिला पार्लर जाने का समय तो 2 मिनट में ऐसे पाएं इंस्टेंट ग्लो, दिनभर दमकेगा आपका रूप
Valentine's Day Special Glow: यहां बताई जा रही विधि से आप सिर्फ दो मिनट के अंदर अपनी स्किन का ग्लो 100 गुना बढ़ा सकती हैं. ट्राई करके देखें कि कैसे इस प्रॉसेस को करने के दौरान ही आपका रूप दमक उठेगा.
Valentine Day 2022: आज प्यार का सबसे बड़ा त्योहार है. जाहिर है आप भी इस दिन को खास अंदाज में मनाने की तैयारी काफी समय से कर रही होंगी. लेकिन अगर किसी भी काम के चलते आप पार्लर नहीं जा पाई हैं और वैलेंटाइन डेट पर जाने से पहले अपनी स्किन के फीके पड़ चुके ग्लो को लेकर परेशान हैं तो यह दो मिनट की ट्रिक आपको बहुत काम आएगी क्योंकि इससे आपके चेहरे की रंगत तुरंत दमकने लगेगी और चेहरा पूरे दिन खिला-खिला रहेगा.
आपको चाहिए ये चीजें
- दो मिनट में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए.
- आधा चम्मच कॉफी पाउडर.
- 1 चम्मच ऑलिव ऑइल (ऑलिव ऑइल ना होने की स्थिति में आप नारियल का तेल भी ले सकती हैं.)
- अब ऑलिव ऑइल और कॉफी पाउडर के एक साथ मिक्स कर लें.
- चेहरा धोकर साफ करने के बाद इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें (रब करें).
- चेहरे के सभी हिस्सों पर इससे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें और आपको सिर्फ दो मिनट तक करना है.
दमक उठेगा चेहरा
- सिर्फ दो मिनट की मसाज से आपकी त्वचा बहुत अधिक ग्लो करने लगेगी. मसाज करते समय ही आपको इस प्रक्रिया का रिजल्ट दिखने लगेगा. यदि आपकी स्किन बहुत अधिक डल है और सर्दी के कारण रफ (रूखी और फटी हुई) हो गई है तो आप इस ऑलिव ऑइल और कॉफी के इस स्क्रब से 4 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर मसाज करें.
- मसाज के बाद चेहरे को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें. आप पानी में हैंकी डुबोकर इसे निचोड़ लें और फिर चेहरे पर हल्का-सा दबाव डालते हुए स्किन को साफ करें. अब अपनी रेग्युलर क्रीम (जो भी क्रीम आप लगाती हैं) लगा लें. आपका चेहरा डे मेकअप और नाइट मेकअप दोनों के लिए पूरी तरह तैयार है. आप चाहें तो अपने इस नैचरल ग्लो के साथ भी डे-टाइम वैलेंटाइन डेट पर जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: प्यार भरी बातों के बीच डींगें बिल्कुल ना हांकें, होले-होले चढ़ें वादों की सीढ़ियां
यह भी पढ़ें: लव हार्मोन का स्तर नैचरली बढ़ जाएगा, 'उन्हें' गर्मजोशी से गले तो लगाइए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion