Valentine Day 2022: आज प्यार का सबसे बड़ा त्योहार है. जाहिर है आप भी इस दिन को खास अंदाज में मनाने की तैयारी काफी समय से कर रही होंगी. लेकिन अगर किसी भी काम के चलते आप पार्लर नहीं जा पाई हैं और वैलेंटाइन डेट पर जाने से पहले अपनी स्किन के फीके पड़ चुके ग्लो को लेकर परेशान हैं तो यह दो मिनट की ट्रिक आपको बहुत काम आएगी क्योंकि इससे आपके चेहरे की रंगत तुरंत दमकने लगेगी और चेहरा पूरे दिन खिला-खिला रहेगा. 


आपको चाहिए ये चीजें



  • दो मिनट में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए.

  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर.

  • 1 चम्मच ऑलिव ऑइल (ऑलिव ऑइल ना होने की स्थिति में आप नारियल का तेल भी ले सकती हैं.)

  • अब ऑलिव ऑइल और कॉफी पाउडर के एक साथ मिक्स कर लें.

  • चेहरा धोकर साफ करने के बाद इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें (रब करें).

  • चेहरे के सभी हिस्सों पर इससे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें और आपको सिर्फ दो मिनट तक करना है.


दमक उठेगा चेहरा



  • सिर्फ दो मिनट की मसाज से आपकी त्वचा बहुत अधिक ग्लो करने लगेगी. मसाज करते समय ही आपको इस प्रक्रिया का रिजल्ट दिखने लगेगा. यदि आपकी स्किन बहुत अधिक डल है और सर्दी के कारण रफ (रूखी और फटी हुई) हो गई है तो आप इस ऑलिव ऑइल और कॉफी के इस स्क्रब से 4 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर मसाज करें.

  • मसाज के बाद चेहरे को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें. आप पानी में हैंकी डुबोकर इसे निचोड़ लें और फिर चेहरे पर हल्का-सा दबाव डालते हुए स्किन को साफ करें. अब अपनी रेग्युलर क्रीम (जो भी क्रीम आप लगाती हैं) लगा लें. आपका चेहरा डे मेकअप और नाइट मेकअप दोनों के लिए पूरी तरह तैयार है. आप चाहें तो अपने इस नैचरल ग्लो के साथ भी डे-टाइम वैलेंटाइन डेट पर जा सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: प्यार भरी बातों के बीच डींगें बिल्कुल ना हांकें, होले-होले चढ़ें वादों की सीढ़ियां


यह भी पढ़ें: लव हार्मोन का स्तर नैचरली बढ़ जाएगा, 'उन्हें' गर्मजोशी से गले तो लगाइए