Valentine’s Day 2023 Beauty Tips: वैलेंटाइन डेट पर पार्टनर को इंप्रेस करना है तो फ्रेश लुक और नेचुरल ग्लो काम आसान कर देगा. अच्छी स्किन के लड़कियां तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं. कुछ ज्यादा पानी पीती हैं तो कुछ हेल्दी डाइट पर फोकस करती हैं लेकिन ये एक लंबी प्रॉसेस है. अब अगर वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2023 ) पर डेट पर जाने से पहले इंस्टेंट नेचुरल ग्लो चाहिए तो आप कुछ ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) अपना सकती हैं. आपके पार्टनर की नजर आपसे हटेगी ही नहीं.
बेसन से मिलेगी नेचुरल ब्यूटी
दमकती त्वचा के लिए बेसन से कारगर कुछ और नहीं. 2 टेबलस्पून बेसन में 1 चम्मच दूध या गुलाब जल के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदें और एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिला लें. इस पैक को फेस पर लगाएं और जब अच्छी तरह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें. चेहरे का निखार हर किसी को आकर्षित कर देगा.
टमाटर से मिलेगी चमक
फेस पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो टमाटर आपकी मदद कर सकता है. टमाटर को हमेशा ही प्राकृतिक ब्लीचिंग गुणों वाला माना जाता है. टमाटर को दो हिस्सों में काटकर आधे हिस्से को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट तक इसे लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. दमकती त्वचा देख हर कोई आपसे इसका राज पूछेगा.
नींबू-शहद लाएगा चेहर में निखार
चेहरे पर तुरंत निखार चाहिए तो नींबू और शहद का यूज कर सकती हैं. एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चेहरा खूबसूरत बन जाएगा.
गुलाब जल से आएगा इंस्टेंट ग्लो
फेस पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप मेकअप से पहले गुलाब जल स्प्रे कर सकती हैं. फेस पर मेकअप से पहले गुलाब जल से स्प्रे करने के बाद करीब 5 मिनट बाद ठंडे पानी में भिगोकर कॉटन के कपड़े से इसे साफ कर लें. फेस की खूबसूरती देखते ही बनेगी.
दही से दमकेगा चेहरा
वैलेंटाइन डेट पर जाने से पहले एक चम्मच में दली लें और उसमें एक चुटकी नमक, नींबू के रस की कुछ बूंदे और चंदन का तेल अच्छी तरह से मिला लें. अब इसे पूरे फेस पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद इसे धो लें. आपकी ब्यूटी देख पार्टनर की नजर आपके फेस पर ही आकर टिक जाएगी.
ये भी पढ़ें